जमशेदपुर
जमशेदपुर के नई पीढ़ी के दिलों पर राज करने वाले गायक डीकिंग का नया गाना ‘जमशेदपुरवाली’ जल्द आने वाला है. आगामी 5 अक्टूबर को रिकॉर्ड लेबल (यू-ट्यूब गनाबे ) में गाना रिलीज होगा.
इस गाने में बॉलीवुड के काफी लोगों को देखने को मिलेंगे और इसकी कहानी काफी इंट्रेस्टेड है.
इस गाने में गायक – डीकिंग- सुभदीप, संगीत – आकाश देव,
प्रोड़ूसर- गानाबे और ओर्टस फ़िल्मस ,
निर्देशक- विनायक भोकरे ,
सहायक निर्देशक- विशाल , डी.ओ.पी- शोधन ,
कलाकार- माहिरा खान, उदय सिंह, कुशल कनानी, आरुशी खंडेरिया, माजिद
कोस्टीयुम डिजाइनर -पल्लवी शर्मा, कोरीयोग्राफ़र शिवम ने काम किया है. डीकिंग ने बताया कि यह गाना जमशेदपुर में हो रहे प्यार और धोखा के ऊपर बना है.
गानाबे ये रिकॉर्ड लैबल स्वतंत्र कालकारो को और नए नए कलाकार को आगे बढ़ने का मोका दे रहा है. शो, प्रोमोसन, सब कुछ कर रहा है. रिकॉर्ड लेबल के संस्थापक नयना मुके, विनायक भोकरे और सहायक सिद्धार्थ और सुनील सिंह है.
नयना मुके बॉलीवुड के जाने माने कलाकारो में से एक है. कास्टिंग एंड ब्रँड मैनज्ड बाय अंशु सिंह का है. इससे पहले भी ‘पार्टी चलने दो’, ‘थोडी वाला तिल’ भी बाजार में आ चुका था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. डीकिंग ने बताया कि जमशेदपुर की लड़कियों को देखकर बनाया गया है. डकिंग के आने वाला सारा गाना गानाबे क़े यूट्यूब चैनल पर ही दखने को मिलेगा डकिंग फिलहाल गानाबे से साइन है