जमशेदपुर
पूर्वी सिंहभूम जिले में हो रही बिजली चोरी के खिलाफ विद्युत विभाग एक्शन में है। इसी कड़ी में गुरुवार की तड़के ग्रामीण क्षेत्र डुमरिया, पोटका और शहर के कदमा थाना क्षेत्र में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस दौरान तीन थानों में कुल नौ लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला संबंधित अभियंता के खिलाफ दर्ज कराया गया है. जानकारी के अनुसार घाटशिला प्रमंडल के विद्युत अभियंता कपील रंजन तिग्गा के नेतृत्व में डुमरिया में की गई छापामारी में पांच लोगों पर कार्रवाई हुई. यहां सेरालडीह गांव के काली चरण बारिक, सपन गिरी, सुजीत गिरी, मृत्युंजय गिरी और सुनील हेम्ब्रम पर मामला दर्ज किया गया. पोटका में कनीय विद्युत अभियंता प्रत्युश अनंद के बयान पर बालीजोड़ी के देवरत दरता पर मामला दर्ज किया गया है. यह अपनी दुकान में चोरी की बिजली चला रहा था. वहीं, कदमा में डिमना प्रशाखा के संजय कुमार महतो के बयान रखालपथ निवासी दिलीप मुखी, ब्लॉक नंबर एक रानीकूदर निवासी हरविंदर सिंह और ब्लॉक नंबर एक रिभर व्यू स्कूल के पास तौकीर राजा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. छापामारी के क्रम में विभाग ने बिजली की तार व अन्य उपकरण भी जब्त किए हैं.