जमशेदपुर
जमशेदपुर शहर दुर्गापूजा के माहौल में रंग गया है. इसी बीच पूजा को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस मुस्तैद है. पर्व के माहौल में अशांति पैदा करने वालों पर पुलिस की नजर है. सोशल मीडिया के प्लेटफार्म से शांति भंग करने वालों के खिलाफ भी पुलिस विशेष निगरानी कर रही है. अक्सर देखा जाता है कि पूजा के दौरान असामाजिक तत्व सोशल मीडिया के माध्यम से गलत मैसेज का प्रचार प्रसार कर देते हैं, जिससे धार्मिक सदभावना को ठेस पहुंचती है और शांति व्यवस्था बिगड़ती है. ऐसे असमाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर पुलिस सक्रिय है. जिला पुलिस की एक टीम सोशल मीडिया के वाट्सअप, ट्वीटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर अपनी नजर बनाए हुए है. पुलिस ने आम जन से सोशल मीडिया में आने वाले बिना तथ्य के मैसेज को फैलाने के लिए आम जनता के लिए एक अपील जारी की है. तांकि शहर में विधि व्यवस्था बनी रहे.
जिला पुलिस की आम जन से अपील
सभी जिला वासियों से अपील है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म वाट्सअप, ट्वीटर, फेसबुक व इंस्टाग्राम पर किसी भी तरह के तथ्यहीन, भ्रामक, झूठे और हिंसक, आपत्तिजनक, भड़काऊ मैसेज व वीडियो पोस्ट न करें.
किसी भी पोस्ट को शेयर करने से पहले उसके तथ्यों को जांच लें.
जमशेदपुर पुलिस द्वारा एसे मैसेज व वीडियो पोस्ट करने वालों पर कड़ी नजर रख कर उन्हें चिह्नित किया जा रहा है. उनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
सोशल मीडिया पर बनाए गए ग्रुप्स के सभी ग्रुप एडमिन अपने अपने ग्रुप में इस प्रकार के पोस्ट न हने दें अन्यथा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
किसी भी प्रकार की तख्यविहीन अफवाह पर ध्यान न दें.
भड़काऊ मैसेज व वीडियो को पस्ट करने वालों की सूचना या अन्य किसी भी प्रकार की सूचना या जानकारी नजदीकी थाना या मोबाइल-वाट्सएप नंबर 7091091825 व 9508280796 पर वाट्सअप या 100 व 112 पर कॉल करें, तांकि असमाजिक तत्वों के विरुद्ध आवश्यक विधि सम्मत कार्रवाई की जा सके.
सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी.