धीरज कुमार
जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला में मुसाबनी प्रखंड में रात भर हुई लगातार बारिश के कारण दो पुलिया पूरी तरह डूब गया। जिससे यातायात पूरी तरह बाधित है। कई घरों में भी पानी घुस जाने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है।मुसाबनी प्रखंड गोहला पंचायत स्थित पहाड़ी शंख नदी पर देवली में बना पुलिया भारी बारिश के कारण डूब गया। जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। इस पुलिया के डूबने से मुसाबनी से धालभूमगढ़ ,गुड़ाबांधा जाने वाली सड़क का कनेक्टिविटी टूट गया है। राहगीर किनारे में घंटों खड़े होकर जलस्तर नीचे जाने का इंतजार कर रहे हैं ताकि वह मंजिल की ओर आगे बढ़ सके। पहाड़ी नदी के पानी में इतना उफान है कि पुलिया के 10 फीट ऊपर पानी बह रहा है। इस कारण पुलिया को क्षतिग्रस्त होने की भी आशंका है। इस कारण ग्रामीणों काफी परेशान का सामना करना प़ड़ रहा हैं। ग्रामीणो के द्रारा इस मार्ग पर नए पुलिया की मांग काफी दिनों की जा रही है।
वहीं दूसरी ओर इस पंचायत के बाकडा गांव में भारी बारिश के कारण गांव की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई है। सड़क के ऊपर पानी बहने से लोगों को आवाजाही में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण व मोटरसाइकिल वाहन सड़कों पर पानी में आधा डूब कर सड़क सड़क पार कर रहे हैं। गांव की सड़कों पर पानी भर जाने से कई घरों में भी पानी घुस गया है। जिससे घरवाले काफी परेशान हैं। घरवाले पानी की निकासी में जुटे हुए हैं।
वही पहाड़ी नदी शंख नदी पर स्थित बाकडा पुल पूरी तरह डूब गया है। पुल के ऊपर 12 फीट तक पानी बह रहा है । रात से ही पूल डूबे रहने के वजह से ग्रामीणों को आने जाने का रास्ता पूरी तरह बाधित है ।यहां तक की यूसीएल बागजाता खदान जाने वाले मजदूर कल सी शिफ्ट से काम पर नहीं जा सके हैं । आज सवेरे भी प्रथम पाली से मजदूर किनारे पर खड़ा होकर पानी के नीचे जाने का इंतजार कर रहे हैं। हर वर्ष यह समस्या आने से ग्रामीण काफी परेशान है ।
ग्रामीणों ने इस पुलिया को बड़े रूप में बनाने के लिए कई बार ucil प्रबंधन से मांग की थी जो अब तक पूरी नहीं हुई है। हर वर्ष भारी बारिश के कारण यह पुलिया डूब जाती है। जिससे आने जाने वाले ग्रामीण ,किसान, मजदूर एवं छात्र छात्राओं को कई घंटों किनारे में खड़े रहकर पानी घटने का इंतजार करना पड़ता है, तब जाकर वह लोग पुल पार कर सकते हैं।