जमशेदपुर।
मानगों के समता नगर में इस वर्ष पहली बार दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर शुक्रवार को दुर्गा पूजा के पंडाल का विधिवत पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया गया. समता नगर एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है. यहां दुर्गा पूजा नहीं हो पाने के कारण लोगों को पूजा करने के साथ-साथ सिंदूर दान, प्रसाद चढ़ाना और माता की विदाई और आगमन शामिल होने के लिए बहुत दूर जाना पड़ता था. तब स्थानीय लोगों ने बैठक कर तय किया की इस वर्ष पूजा समता नगर में ही धूमधाम से आयोजित की जाएगी. समता नगर में लगभग 500 घर हैं. सभी परिवार के लोगों में मोहल्ले में पूजा होने की अपार खुशी देखने को मिल रही है. सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर पूजा में हिस्सा लेने की बात कही. श्रमदान कर पूजा स्थान की साफ सफाई की गई. तब पूरे विधि विधान के साथ भूमि पूजन कर पंडाल बनाने का कार्य का शुभारंभ किया गया. स्थानीय लोगों ने कहा कि पूजा स्थल छोटा है, लेकिन लोगों की खुशी छोटी नहीं है. स्थानीय लोगों के अनुसार तीनों दिन दोपहर को प्रसाद की व्यवस्था पंडाल में रहेगी, जिसमें मोहल्ले के प्रत्येक घर के लोगों को निमंत्रित किया जाएगा. पूरे समता नगर को विद्युत सज्जा से सजाया जाएगा. साथ ही कलश स्थापना के दिन से ही मां की पूजा आरंभ होगी. भूमि पूजन में मुख्य रूप से विकास सिंह, संदीप शर्मा, मनोज ठाकुर, शिव ठाकुर, महेश गुप्ता, राजेश शर्मा, कृष्णा श्रीवास्तव, दुर्गा ठाकुर, संजय सिंह, प्रकाश श्रीवास्तव, अच्छेलाल पांडे, धर्मेंद्र पांडे, देवेंद्र मिश्रा, भगवान दास, जीवा झा, लालबाबू शर्मा, उमेश शर्मा, सहित सभी बस्ती वासी शामिल हुए.