जमशेदपुर।
उलीडीह थाना इलाके के कैलाश धाम सोसाइटी के फ्लैट में पांच तल्ले से कूदकर 45 वर्षीय महिला ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद महिला गिनीश्री पूर्ति को परिजन एमजीएम अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना शुक्रवार देर रात की है. घटना की सूचना पाकर उलीडीह पुलिस मौक़े पर पहुंची और छानबीन की. महिला के पति गंगाधर पूर्ति बिजली विभाग में कार्यरत हैं. उन्होंने पुलिस को बताया की पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. ब्रह्मानंद अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. रात को जब सभी सो रहे थे तो बालकनी में जाकर नीचे कूद गई. उनके बयान पर थाना में अस्वभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है. शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिजनों को सौंपा जायेगा.