जमशेदपुऱ।
मानगो थाना क्षेत्र अन्तर्गत पोस्ट ऑफिस रोड में सोमवार की सुबह रुपये के लेनदेन को लेकर दो पड़ोसियो के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान राम कुमार पांडेय नामक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया, जिन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में ले जाया गया. स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें टीएमएच रेफर कर दिया गया है. इघर दोनों परिवार ने एक दुसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
इस सबंध में राम कुमार पांडेय के पुत्र सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि ईश्वर सिंह के पुत्र के साथ मिलकर दोनों ने व्यापार किया था. इस व्यापार में उन्होंने ईश्वर सिंह को करीब साढ़े सत्रह लाख रुपया दिया था. यह पैसे डेढ़ साल में लौटाए थे, लेकिन 32 हजार रुपया ईश्वर सिंह को लौटाना था. सोमवार सुबह घर के पास एक व्यक्ति से बात कर रहे थे. उन्हें 10 हजार रुपया देना था. मैंने कहा कि ईश्वर सिंह देगा तो देंगे. इतने में ईश्वर पहुंच गया और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. बीच बचाव में आए पिता से भी मारपीट कर नाक तोड़ दिया. मां को भी नहीं छोड़ा. राजनीतिक पार्टी में होने की धौंस दिखाते हुए धमकी भी दी गई. ईश्वर के साथ छोटा भाई रत्नेश व सुरेंद्र सिंह भी मारपीट में शामिल थे. ईश्वर सिंह को भी मारपीट की घटना में हाथ में चोट लगी है. एमजीएम अस्पताल में ईश्वर ने बताया कि उसने कोई मंत्री का नाम लेकर धमकी नहीं दी है. सुरेंद्र सूद का कारोबारी है. उसके पास यह धंधा करने का कोई लाइसेंस नहीं है.