जमशेदपुर
एमजीएम थाना अंतर्गत भागाबांध में अवैध रूप से वन क्षेत्र से लकड़ी की चोरी किए जाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली. इस सूचना पर एमजीएम थाना प्रभारी राजू ने वरीय अधिकारियों के संज्ञान में मामला देते हुए त्वरित कार्रवाई की और घटनास्थल में छापामारी कर भारी मात्रा में ट्रक सहित परिवहन के लिए लोड की गई लकड़ी को जब्त किया. पुलिस ने मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने भागाबांध में राज किशोर महतो के घर के सामने ढलान में ट्रक के पास से सागवान, करम, साल एवं गम्हार की छोटा बड़ा लकड़ी का टुकड़ा 264 पीस जब्त किया गया. इसमें कुछ लकड़ी ट्रक संख्या जेएच05के-5674 भी लोड की गई थी. पुलिस ने ट्रक भी जब्त किया. इस संबंध में एमजीएम थाना में मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार पांचों लोगों को जेल भेज दिया गया. जेल जाने वालों में पोखारी का आशीष मिश्रा, शंकोसाई रोड नंबर तीन का सतेंद्र प्रसाद सिंह, इंदुरमाटी बेको का स्वपन कुमार महतो, गाड़ीग्राम गोबरघुसी का सतीश सिंह उर्फ अंडा और पुरुलिया के तुरंग का बाबूजान अंसारी है.