जमशेदपुर।
मानगो पुलिस ने 54 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने नकद 2490 रुपये व अन्य सामान को बरामद किया है. गिरफ्तार बदमाशों में आजादनगर रोड नंबर एक का शेख जहब्बार उर्फ शेख अब्बर, दाइगुट्टू क्रास रोड नंबर एक का संतोष कुमार उर्फ डीजे, सीतारामडेरा स्लैग रोड का आनंद पाठक उर्फ अजय राज उर्फ अजय और मानगो दाइगुट्टू फॉरेस्ट कॉलोनी का शिवाजी गोप उर्फ नांडु शामिल हैं.
घटना के बारे में इलाके के डीएसपी बीरेंद्र राम का कहना है कि गश्ती दल को मानगो के दाइगुट्टू पृथ्वी पर्यावरण पार्क में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री होने की सूचना मिली थी. सूचना पर ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची गई. इस बीच ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी टीम में डीएसपी वन बिरेंद्र कुमार राम, थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार, एसआइ शंकर कुमार सिंह, नकुल शर्मा, मनीष कुमार, नितेश कुमार गुप्ता, अमित कुमार खन्ना आदि शामिल थे.