जमशेदपुर।
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आज लगभग 30 लोगों के बीच 50 औषधीय पौधों का वितरण एवं पटमदा से आए कुछ किसानों के बीच दुर्लभ प्रजाति के सीता अशोक का बीज बॉल का भी वितरण किया गया एवं उन लोगों को बीज बॉल बनाने की पद्धति भी बताई गई
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स (PCAP)जमशेदपुर की ओर से से पिछले 15 सालों से आज तक लगभग 1लाख 25 हजार से भी ज्यादा पौधा का निशुल्क वितरण किया जा चुका है एवं अब बीज बॉल के माध्यम से पहाड़ी एवं वन इलाकों में सड़क के किनारे सभी तरह के सावधानी बरतते हुए बीज बॉल के माध्यम से प्राकृतिक को संरक्षित करने का एक नया तरीका संस्था के द्वारा किया जा रहा है बीज बॉल एक ऐसा माध्यम है जिसके प्रयास से हर तरह के दुर्लभ हो रहे प्रजातियों को बचाया जा सकता है और इस कार्य से लोगों को आत्मिक संतुष्टि मिलेगी बिना खर्च के पृथ्वी को पर्यावरण से संपन्न किया जा सकता है 27 जुलाई 2022 से देहात क्षेत्र के स्कूलों में जाकर बच्चों के बीच बीज बॉल वितरित किया जाएगा एवं बीज बॉल बनाने की पद्धति भी बताई जाएगी ताकि बच्चों में बचपन से ही खेल खेल में पर्यावरण को कैसे बचाया जाए इस पद्धति का प्रचार किया जाएगा
आनंद मार्ग का कहना है कि जब तक हम पेड़ पौधों एवं जीव ,जंतु को अपने परिवार का सदस्य के रूप में स्वीकार नहीं किया करेंगे तब तक प्रकृति का कल्याण संभव नहीं है ,इसलिए नव्य -मानवतावादी विचारधारा से समाज का कल्याण संभव है ,नव्य मानवतावाद बताता है कि इस पृथ्वी पर मनुष्य ही नहीं अनेक प्रकार के पेड़ ,पौधे जीव जंतु इस पृथ्वी रूपी परिवार के सदस्य हैं ,हम इस पृथ्वी के बुद्धिमान जीव होने के नाते हमारा कर्तव्य बनता है कि सभी को परिवार सदस्य के रूप में स्वीकार किया जाए , मनुष्य का परम आदर्श नव्य- मानवतावाद होना चाहिए तभी पृथ्वी का कल्याण संभव है