जमशेदपुर
बिष्टुपुर कांट्रैक्टर्स एरिया के रहने वाले सोना कारोबारी जिग्नेश चौकसी को जुगसलाई पुलिस ने रविवार की देर रात वारंट निकलने पर गिरफ्तार कर लिया है. जिग्नेश के खिलाफ जुगसलाई थाने में जुगसलाई वीर कुंवर सिंह चौक के पास रहने वाले हेमंत मित्तल (दवा व्यापारी) की ओर से 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का एक मामला दर्ज कराया गया था. इसी मामले में कोर्ट से वारंट निकलने पर जुगसलाई पुलिस ने तमिला करते हुये गिरफ्तार किया है.
मामले में हेमंत मित्तल ने बताया कि जिग्नेश ने 2018 में कहा था कि उसे रुपये की सख्त जरूरत है. उसकी जरूरत को देखते हुये उसे 10 लाख रुपये दिया था. रुपये लेने के बाद उसने 4.95 लाख और 5 लाख का चेक दिया था. रुपये देने से आना-कानी करने पर हेमंत ने आरोपी के दिये चेक को बैंक में डाल दिया. 2019 में ही चेक बाउंस कर गया था. इसके बाद भी उन्होंने जिग्नेश को मौका दिया.