जमशेदपुर।
सीतारामडेरा इलाके के भालूबासा में गुरुवार की सुबह जुस्को की गुंडा पार्टी कुम्हार दुकानों को हटाने पहुंच गई. इस दौरान दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध किया. तभी पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास भी वहां मिट्टी के दिए और दीपावली के पूजा की सामग्री खरीदने के लिए पहुंच गए. हर साल रघुवर दास यही से मिट्टी के दिए और पूजा की सामग्री की खरीदारी करते हैं. जैसे ही उन्हें जानकारी मिली कि जुस्को के द्वारा इनकी बांस की बनी दुकानों को हटाया जा रहा है. उन्होंने तत्काल बात करते हुए कार्रवाई रोक देने को कहा. जिसके बाद जुस्को की टीम वापस लौट गई. इसकी जानकारी स्थानीय थाने को भी नहीं थी. बाद में सूचना पाकर मौके पर सीतारामडेरा पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने बताया कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. वही कुम्हारों में काफी रोष देखा गया है. इस मौके पर खरीदारी के उपरांत झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि यह लोग 3 से 4 दिनों के लिए अलग से दुकानें लगाकर दीपावली के सामानों की बिक्री करते हैं और इन्हें हटाया जाना उचित बात नहीं है. साथ ही उन्होंने झारखंड वासियों से यह भी अपील की कि लोकल फॉर वोकल के तर्ज पर आप सभी अपने घर में मिट्टी के दीए जलाएं और स्वदेशी लाइटों को ही अपने घरों में साज सज्जा के लिए लगाएं. उन्होंने दीपावली की शुभकामनाएं शहर वासियों एवं राज्य वासियों को दिया.