जमशेदपुर
साकची स्थित साना कॉन्प्लेक्स के चौथे मंजिल पर चैंपियन्स हब नामक कोचिंग इंस्टिट्यूट के नये कार्यालय का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया. इस मौके पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने फीता काटकर विधिवत रूप से उक्त कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर नितेश मिश्रा, ईश्वर सिंह, पवन बिहारी ओझा, दयालशंकर मिश्रा, शिव शंकर मिश्रा, हरिशंकर मिश्रा, विष्णु शंकर मिश्रा, अभय पांडेय, ददन पांडेय, विहान मिश्रा, राकेश साहू, राज देव दुबे, संजीव तिवारी आदि मौजूद थे. चैंपियंस हब के डायरेक्टर नितेश मिश्रा ने बताया कि यह इंस्टिट्यूट पिछले 6 सालों से संचालित किया जा रहा था, जिसके नए कार्यालय का उद्घाटन आज स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के हाथों किया गया. उन्होंने बताया कि इस इंस्टीट्यूट में प्रतिभावान फैकल्टीज के रूप में दर्जनों की संख्या में अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं और इस इंस्टीट्यूट में लगभग 200 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. उन्होंने कहा कि इस इंस्टीट्यूट में गरीब परिवार के बच्चों को फ्री में भी पढ़ाने की सुविधा प्रदान की जाती है. मिश्रा ने कहा कि यहां विभिन्न तरह के कोर्स कराए जाते हैं, जिनमें मुख्य रुप से बीएड, बीए, बी कॉम, एम कॉम, बीएससी, बीबीए, बीसीए, एमएससी, एमबीए आदि की कोर्स विभिन्न विश्वविद्यालयों की माध्यम से कराए जाते हैं. इसके अलावा जैक बोर्ड एंड कोल्हन यूनिवर्सिटी के द्वारा मैट्रिक, इंटर, स्नातक एवं मास्टर डिग्री के कोर्स नियमित रूप से कराया जाता है. साथ ही कुछ कोर्सेस कोर्सपोंडेंस के द्वारा भी कराई जाती है. इसके अलावे विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की भी तैयारी कराई जाती है. इंस्टीट्यूट की बेहतर उपलब्धि को देखते हुए उद्घाटन कर्ता मंत्री बन्ना गुप्ता ने संस्था के डायरेक्टर की सराहना की और आगे भविष्य में और भी बेहतर करने की नसीहत दी. चैंपियंस हब कोचिंग के द्वारा मंत्री बन्ना गुप्ता को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.