जमशेदपुर।
आदित्यपुर थाना इलाके के शेरे पंजाब के पास एमआईजी में रहने वाले पति पत्नी मुकेश अग्रवाल और वीणा अग्रवाल ने शनिवार को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फांसी लगाने के पहले वीणा ने अपने मायके फोन किया और बताया की सास ससुर की प्रताड़ना को अब झेल नहीं सकते. अपने दो साल के बच्चे को फांसी लगाने से पहले कमरे से बाहर छोड़ दिया और फिर मासूम को बेसहारा करते हुए मौत को गले लगा लिया. इधर, भागे भागे उसके मायके वाले बेटी के घर पहुंचे और दोनों को एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद अस्पताल में ही परिजन रोने बिलखने लगे. मृत वीणा की बहन रीना कुमारी ने बताया की बहन व जीजा दोनों में बहुत प्रेम था. तीन साल पहले ही शादी हुई थी. शादी के बाद से ही उसके सास ससुर और जीजा के भाई प्रताड़ित करते थे. वह घर बेचकर रुपया देने को बोलते थे. इसे लेकर रोज उन्हें प्रताड़ित किया जाता था. रीना ने आरोप लगाया की बहन व जीजा सुबह में आदित्यपुर थाना घरवालों की शिकायत करने गए थे. पुलिस वालों ने उन्हें मारपीट कर लौटा दिया, जिसके चलते वह शर्मिंदगी महसूस कर रहे थे और घर आकर फांसी लगा ली. बहरहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.