जमशेदपुर।
बिष्टुपुर और बागबेड़ा थाना में बुधवार को आगामी दुर्गापूजा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. दोनों ही बैठकों में मुख्य रूप से पंडाल के आसपास नशीले पदार्थों की बिक्री पर पाबंदी लगाये जाने पर सदस्यों ने जोर दिया. बिष्टुपुर थाना के मल्टीपरपज हॉल में प्रशासनिक अधिकारियों संग दुर्गापूजा व शांति समिति के प्रतिनिधि उपस्थित थे, जिसमें मुख्य रूप से डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता, बिष्टुपुर थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद राउत, समिति के अध्यक्ष प्रभाकर सिंह, सचिव गुरुचरण सिंह भोगल एवं जुस्को के अधिकारी अंशुमान शामिल रहे. डीएसपी सीसीआर ने दुर्गा पूजा समितियों को कोविड-19 को देखते हुए सरकारी गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया. दुर्गा पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने, पंडाल में पुरुष एवं महिला वालंटियर रखने एवं आई कार्ड बनाकर थाना प्रभारी से एप्रूव्ड कराने पर सहमति हुई. इसके अलावा पंडाल में किसी प्रकार का नशा ना हो और ना ही बेचा जाए. इस पर नजर रखी जाएगी. पंडाल के बाहर डस्टबिन रखने पर भी जोर दिया गया. थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद राउत ने कहा कि दुर्गा पूजा समिति एवं शांति समिति आपस में सामंजस्य बनाकर प्रशासन के संपर्क में रहेंगे. किसी प्रकार की गलत गतिविधि पर तत्काल सूचित करेंगे. इसके अलावा दुर्गा पूजा समिति की तरफ से पंडाल के आसपास साफ-सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, लाइट, पानी की व्यवस्था एवं पेड़ों के ट्रीमिंग का मुद्दा उठा, जिसे जुस्को के मैनेजर ने जुस्को की तरफ से तत्काल हल करने का आश्वासन दिया. अध्यक्ष प्रभाकर सिंह ने कहा कि शांति समिति के सदस्यों को जोन वॉइस में बांटा जाएगा एवं पूजा समितियों के साथ जोड़ा जाएगा. बैठक में प्रभाकर सिंह, गुरुचरण सिंह भोगल, हसन अख्तर इमाम, रजिया बेगम, मीना देवी, सविता ठाकुर, शेखर, महेश्वर प्रताप सिंह, सागर मुखी, राजेश गुप्ता, मेराज खान, जमुना, सविता ठाकुर, रंजीत सिंह, इम्तियाज खान, नियाज अहमद, अमरजीत सिंह, शैलेंद्र सिंह, अरविंद पांडे, मनीष चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे.
बागबेड़ा में डीएसपी व सीओ रहे उपस्थित
इधर, बागबेड़ा थाना परिसर में पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था फैज अहमद खान, अंचल अधिकारी जमशेदपुर अमित श्रीवास्तव की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक में दुर्गापूजा के दौरान आपसी सामंजस्य बनाकर पंडालों में नजर बनाए रखने पर जोर दिया गया. विसर्जन के दौरान बिजली, पानी व साफ-सफाई के मुख्य मुद्दे पर तय हुआ कि पूजा के पूर्व ही सब कुछ दुरुस्त करा लिया जाएगा, तांकि किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. दुर्गापूजा को शांतिपूर्वक मनाने के संबंध में विचार विमर्श किया गया और विधि व्यवस्था को लेकर कई निर्णय लिये गए, जिसमें सदस्यों ने सहयोग का भरोसा दिया. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी केके झा ने की, जिसमें क्षेत्र के प्रतिनिधि व सदस्य शामिल हुए.