जमशेदपुर
टाटानगर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने गुरुवार को आरपीएफ की मदद से बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इससे कॉलोनी में अवैध रूप से निर्मित एक मकान को बुलडोजर से तोड़ दिया गया. वहीं, एक रेलवे क्वार्टर को कब्जा मुक्त कराने के बाद सील किया गया है. इधर, रेलवे के अतिक्रमण हटाओ अभियान से लोको कॉलोनी में अवैध रूप से मकान व झोपड़ी बनाने वालों में हड़कंप मचा है. चक्रधरपुर मंडल स्टेट कार्यालय के आदेश पर रेलवे की जमीन पर बने मकान को तोड़ा गया है. जानकारी के अनुसार
रेलवे क्यू/नंबर-के/22/10 कैरेज कॉलोनी जमशेदपुर के पास अनधिकृत संरचना (मकान) को बेदखल करने के संबंध में संपत्ति अधिकारी सीकेपी के बेदखली आदेश के अनुसार कब्ज़ा मुक्त किया गया. इसमें दामू महली द्वारा अवैध घर बनाकर रेलवे क्षेत्र में कब्जा कर लिया गया था. इस अभियान में स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया गया था. इसके साथ ही स्थानीय मुखिया राजू मुखी को बेदखली के उचित नियम का पालन करते हुए संयुक्त सूची के साथ घरेलू सामग्री बरामद की गई. सभी बरामद गृह सामग्री दामू महली की पुत्री चांदमणि महली को उपलब्ध गवाहों की उपस्थिति में उचित पावती के साथ सही ढंग से सौंपी गई. अभियान में पोस्ट प्रभारी संजय कुमार तिवारी के अलावाएसआई ललित कुमार, राजबीर कुमारी, एसके पांडेय, अल राजाकी, अमरेंद्र कुमार,लेफ्टिनेंट रीना कुमारी,
लेफ्टिनेंट रबीना दास और चार आरपीएसएफ कर्मचारी भी शामिल थे.