जमशेदपुर।
शहर की समाजिक संस्था नितारा फाउंडेशन ने बुधवार को अपनी जिम्मेदारी को बाखूबी निभाया.
बरसात के मौसम में संक्रमण रोकने के लिए एक छोटे से प्रयास के तहत छोटा गोविंदपुर विद्यापति नगर में स्थानीय ग्रामणों एवं संस्था के सदस्यों द्वारा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया. संस्था के अमित कुमार ने बताया कि ऐसे सामाजिक कार्य आगे भी जारी रहेंगे. इस सामाजिक दायित्व का निर्वाह करने के लिए संस्था के तरफ से अमर कुमार, विनय कुमार, अमित कुमार, गोविंद ठाकुर, रवि करण, नीरज श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.