जमशेदपुर।
जमशेदपुर मे दीपावली के त्यौहार को लेकर अस्थाई पटाखा दुकानों का लाइसेंस जिला प्रशाशन ने निर्गत कर दिया है.
धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी ने इस बार 507 लोगों को अस्थाई पटाखा की दुकानों का लाइसेंस प्रदान किया गया है.
धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी संदीप मीणा ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा की पटाखा की अस्थाई बिक्री हेतु ये तमाम लाइसेंस प्रदान किया गया है. पूरे धालभूम अनुमंडल क्षेत्र में 20 खुले मैदानों मे ये दुकाने लगेंगी, जिसमें जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र मे 14, मानगो तथा जुगस्लाई एक-एक और पोटका क्षेत्र में चार खुले मैदानों में दुकान लगेगी. उन्होंने कहा की किसी भी भीड़ वाले इलाकों मे खासकर शहर के जुगसलाई के घनी आबादी वाले इलाकों मे पटाखा की बिक्री पर पाबन्दी है. वहीं उन्होंने शहरवासियों से अपील की है की निर्धारित स्थानों से ही पटाखा की खरीददारी करें. साथ ही सरकार द्वारा निर्धारित समय में ही आतिशबाजी करें.