जमशेदपुर
कोरोना काल में करीब दो साल के बाद इस साल जमशेदपुर शहर दुर्गापूजा का जश्न मना रहा है. ऐसे में उत्साह के लोग पूजा घूमने के लिए घऱों से निकलेंगे. इसे लेकर जिला प्रशासन व पुलिस ने कमर कस ली है. लोगों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसका पूरा ख्याल रखा गया है. वहीं, पूजा में विधि व्यवस्था में भंग डालने वालों पर भी नकेल कसने के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस मुस्तैद की गई है. पूजा में सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक की होती है. ऐसे में जिला पुलिस ने दुर्गापूजा में नो-एंट्री को लेकर नया आदेश निकाला है. आदेश के मुताबिक शनिवार एक सितंबर से 4 सितंबर तक प्रातः चार बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक ही दोनों तरफ से सभी प्रकार के भारी वाहन चलेंगे. इस बीच एक से चार सितंबर तक पूर्वाहन 11 बजे से प्रातः 4 बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश शहर में वर्जित रहेगा. इस अवधि में केवल बसें ही चलेंगी. दशमी के दिन यानी 5 सितंबर की प्रातः छह बजे से रात विसर्जन होने तक बसों के साथ सभी प्रकार के भारी वाहन तथा चार पहिया वाहनों का परिचालन पूर्णतः वर्जित किया गया है.