जमशेदपुर
जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत पुराना केबुल बस्ती में क्रिकेट खेलने गए 15 वर्षीय बादल कुमार को किसी ने गोली मार दी. घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है. घटना के बाद उसे तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां परिजन छुप छुपा के उसका इलाज करवा रहे थे. घटना की जानकारी पुलिस को भी नहीं दी गई थी. हालांकि, मामला तब सामने आया जब तबियत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद गोली के छर्रा से घायल होने की पुष्टि की. गोली का छर्रा उसके पेट और पैर में लगा है. घटना के संबंध में घायल बादल कुछ नहीं बता रहा है. घायल के पिता रविन्द्र दास ने बताया कि वे गड़ाबासा केबुल बस्ती में रहते हैं और टाटा स्टील में ठेका कर्मी है. वे घटना के दिन को काम पर गए हुए थे. जब शाम को वे घर लौटे तो पता चला कि बेटे को गोली लगी है उसे एमजीएम ले जाया गया है. जब वे एमजीएम अस्पताल पहुंचे तो उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि बेटे को कुछ याद नहीं है. इधर थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी पुलिस को भी नहीं दी गई थी, जिससे मामला और भी संदिग्ध हो जाता है. संभवतः आपस में ही गोली चली हो लेकिन यह पूछताछ के बाद ही साफ हो पाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.