जमशेदपुर
जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव के निर्देशानुसार शनिवार को जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड में सुनिल महतो चौक से बाबू वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए स्टेशन रोड गुरूद्वारा तक सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े किए गए वाहनों को हटवाने व दुकान के बाहर सड़क पर रखे गए अतिक्रमित सामानों को हटाने हेतु आभियान चलाया गया. इस क्रम में दो पहिया वाहनों के मालिकों को नगर परिषद द्वारा स्टेशन रोड पानी टंकी परिसर में निर्मित पार्किंग स्थल में वाहनों को पार्क करने हेतु निर्देशित किया गया. वहीं सभी व्यापारी वर्गों को निर्देशित किया गया की दुकानों/ संस्थान/ प्रतिष्ठानों के आगे किसी भी दशा में वाहनों को पार्किंग करने ना दें. सड़क किनारे अवैध पार्किंग व दुकानदारों के द्वारा सामानों को सड़क पर रखकर अतिक्रमण करते हुए पाने जाने पर प्रभु एंड सांस, हरविंदर सिंह बलदेव राज और राम किराना स्टोर से जुर्माना स्वरूप कुल तीन हजार रूपया वसूला गया. उक्त अभियान में मुख्य रूप से जुगसलाई नगर परिषद के नगर प्रबन्धक लुकेष कुमार सिंह, कनीय अभियंता मो. जलालुद्दीन अंसारी, प्रभारी कर दरोगा ज्ञानेश्वर प्रसाद, प्रभारी कर वसूलक हितनायरण सिंह, सुपरवाइजर अजय कुमार सिंह, गृह रक्षक संतोष यादव, नीरज कुमार उपस्थित थे.