जमशेदपुर।
टाटानगर आरपीएफ पोस्ट की विश्वसनीय गुप्त सूचना पर एसआई ललित कुमार ने आरपीएफ पोस्ट टाटानगर और सीआईबी टाटा के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ कदमा शास्त्रीनगर स्थित जेएनबी एंटरप्राइजेज के नाम से विजय प्रताप सिंह की दुकान में छापेमारी की और तलाशी ली. जहां रेलवे ई-टिकटों की दलाली के संबंध में पुख्ता प्रमाण मिले. छापेमारी के दौरान 02 लाइव रेलवे तत्काल ई टिकट, 06 लाइव रेलवे जनरल ई-टिकट, 19 इस्तेमाल किए गए रेलवे तत्काल ई टिकट और 55 रेलवे जनरल ई-टिकट कुल 82 रेलवे ई-टिकट, जिसका कुल मूल्य 88506.56 रुपये जब्त किए गए. इसके साथ ही मोबाइल और कंप्यूटर एक्सेसरीज को भी जब्त किया गया. सभी टिकट उनके व्यक्तिगत लाभ के लिए उनके 5 नंबर की व्यक्तिगत आईडी के माध्यम से बनाये गए थे. आरपीएफ के अनुसार वह पुराने 70 नंबर की व्यक्तिगत फेक आईडी का उपयोग करके रेलवे ई टिकटों की अवैध बिक्री और खरीद में लिप्त है, जिसकी जांच की जा रही है. इस संबंध में उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर 26 अगस्त को टाटा पोस्ट में कांड संख्या-872/22 यू/एस 143 रेलवे अधिनियम 2003 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.