जमशेदपुर
एमजीएम थाना क्षेत्र के मुखियाडांगा में विनोद सिंह के मुर्गा फार्म पर गत दो सितंबर की रात घटित फायरिंग की घटना में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस सम्बन्ध में रविवार को एमजीएम थाना प्रभारी राजू ने पत्रकारों को बताया कि घटना की रात तकरीबन 2:30 बजे फायरिंग हुई थी. इसकी सूचना लोगों ने 100 नंबर डायल करके पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. घटना का जायजा लिया था. डीएसपी पटमदा सुमित कुमार ने घटना के खुलासे के लिए एक टीम का गठन किया था. इस टीम ने आरोपी का पता लगाया और इसके बाद एनएच-33 स्थित एयरवेज ट्रांसपोर्ट कंपनी के पास से आरोपी अभिमन्यु कुमार सिंह को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. अभिमन्यु के पास से देशी पिस्टल बरामद हुआ है. इसके अलावा तीन कारतूस भी मिले हैं. अभिमन्यु मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के समस्तीपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जमशेदपुर में वह एमजीएम थाना क्षेत्र के मुखिया डांगा में नारायण पब्लिक स्कूल के पास रहता है. पुलिस ने रविवार को अभिमन्यु को जेल भेज दिया है. अभिमन्यु ने पुलिस को बताया कि पुरानी दुश्मनी में उसने फायरिंग की थी.