जमशेदपुर
जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत लोको मोड़ के पास एक ट्रेलर बीच सड़क पर स्थित पेड़ से सीधे टक्करा गया. इस घटना में ट्रेलर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, चालक का हाथ भी घटना में टूट गया. घटना बुधवार सुबह साढ़े तीन बजे के आसपास की है. उधर, घटना के बाद सड़क के दोनो ओर लंबा जाम लग गया है. सूचना पाकर परसुडीह पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर को हटाने के प्रयास में जुट गई, पर ट्रेलर में समान लोड होने की वजह से अभी तक ट्रेलर को हटाया नहीं जा सका है. मिली जानकारी के अनुसार ट्रेलर तेजी से सुंदरनगर की ओर से जमशेदपुर की ओर आ रहा था. लोको मोड़ के पास बीच सड़क पर लगे पेड़ से ट्रेलर जा टकराया. घटना में चालक के हाथ में चोट लगी, जबकि खलासी बाल बाल बच गया. समाचार लिखे जाने तक दोपहर 12 बजे तक ट्रेलर को हटाया नहीं गया था. इस कारण स्टेशन चौक तक जाम बना रहा जिससे लोग आफत में दिखाई दिए. रेलवे अस्पताल व खासमहल आलू गोदाम वाली सड़क को लोगों ने स्टेशन जाने के लिए उपयोग किया, जिस कारण कीताडीह गढ़िवान पट्टी में भी जाम लगा रहा.