जमशेदपुर
बीते दिनों बिष्टुपुर थाना अंतर्गत बेली बोधनवाला गैरेज के पास गणेश पूजा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हथियारों से लैस आरोपियों ने कदमा न्यू रानी कुदर रोड नंबर 3 निवासी शौकित सिंह उर्फ किट्टू पर जानलेवा हमला किया था. जिसके बाद से जिंदगी और मौत के बीच उसका इलाज टीएमएच में चल रहा है. वहीं घटना को लेकर बिष्टुपुर थाने में आरोपी राजकुमार सिंह, राजू सिंह, लालू सिंह, अखिलेश सिंह, रोहित सिंह, समीर राज, सीटू वर्मा समेत आने के विरुद्ध मामला भी दर्ज किया गया है, जिसमें सभी आरोपी फरार चल रहे हैं. और तो और आरोपियों ने गुरुवार को मामले से संबंधित वीडियो भी वायरल कर दिया, जिसमें आरोपी खुद का कुछ बिगाड़ नहीं सकने की बात खुलेआम कर रहे हैं. या फिर यूं कहें कि वीडियो जारी कर उन्होंने जिला प्रशासन को ही चुनौती दे दी। इसके बाद पुलिस ने शुक्रवार कदमा न्यू रानी कुदर रोड नंबर 1 के पास स्थित सड़क किनारे आरोपी राजकुमार सिंह के अवैध रूप से टाटा स्टील लीज भूमि पर कब्जा कर बने वाशिंग सेंटर और घर पर कार्रवाई करते हुए जेसीबी की मदद से उसे जमींदोज कर दिया. अभियान का नेतृत्व खुद सिटी एसपी के. विजय शंकर कर रहे थे. इस दौरान कदमा और बिष्टुपुर थाने की पुलिस भी मौजूद थी. जैसे ही अभियान चालू हुआ वहां लोगों की भारी भीड़ लग गई, जिसे स्थानीय पुलिस बल के द्वारा नियंत्रित किया गया. जिला प्रशासन ने टाटा स्टील सिक्योरिटी के सहयोग से यह अभियान चलाया. वहीं वाशिंग सेंटर को जमींदोज करने के बाद पुलिस कदमा उलियान अनिल सुर पथ ग्रीन पार्क स्थित आरोपी राजू सिंह के अवैध रूप से बने सीमेंट व रड दुकान स्वाति इंटरप्राइजेज पर पहुंची. मगर शाम होने की वजह से अतिक्रमण हटाओ अभियान को शनिवार पर टाल दिया गया. मौके पर टाटा स्टील लैंड विभाग के सीनियर मैनेजर सुनील कुमार, कदमा थाना के एसआई सीताराम दांगी समेत बिष्टुपुर थाने की पुलिस भी मौजूद थी.