जमशेदपुर।
टेल्को थाना क्षेत्र में 12 नवंबर 2021 को हुई वर्षा पटेल हत्याकांड में उसके पड़ोसी पूनम महानंद ने शनिवार को प्रिंसिपल जिला जज की अदालत में गवाही दी. गवाही में उसने कहा कि घटना की रात 9.30 बजे आरोपी बिष्टुपुर थाने का चालक एएसआइ धर्मेंद्र कुमार सिंह और काले लाल रंग की बाइक पर आया हुआ था. इसके बाद वर्षा पटेल को अपनी बाइक पर बैठाकर लेकर चला गया. उसने कोर्ट में आरोपी धर्मेंद्र की पहचान भी की है.
मालूम हो की मामले में घटना के बाद मृतका की बहन जया पहल के बयान पर टेल्को थाने में धर्मेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. वर्षा 12 नवंबर 2021 से ही लापता थी. 19 नवंबर को उसका शव टेल्को के तार कंपनी तालाब से बरामद किया गया था. शव को प्लास्टिक के बोरे में बंद कर फेंका गया था.