जमशेदपुर
जमशेदपुर के व्यवहार न्यायालय की दुर्दशा काफी दयनीय है. न्यायालय के एक लिफ्ट काफी दिनों से खराब पड़ी है, जिसके चलते हैं वरीय अधिवक्ता गण एवं मुवक्किल को ऊपरी तला आने जाने में काफी कठिनाई होती है. वरीय अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने बताया कि न्यायालय के ऊपरी तला के छत से बरसात का पानी लगातार चुने से तीसरे तल्ले पर जल जमाव से कई बार कई लोग फिसल कर गिर पड़े हैं एवं न्यायालय का साफ-सफाई भी नहीं होने से सीढ़ी बरामदे पर गंदगी फैली है. इससे अधिवक्ता गण एवं महिला अधिवक्ताओं के साथ-साथ आने वाले क्लाइंट के लिए पहले तल्ला में स्थित वॉशरूम की भी साफ सफाई अच्छी तरीका से नहीं होने के चलते सबों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. इसे लेकर अधिवक्ताओं ने रांची उच्च न्यायालय झारखंड से स्वत संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.