जमशेदपुर
झारखंड राज्य पुलिस स्थापना पर्षद की बुधवार को रांची में आहूत बैठक में राज्य के 16 अवर निरीक्षकों का तबादला किया गया है. सभी पदाधिकारियों को तत्काल नए पदस्थापना क्षेत्र में योगदान देने को कहा गया है. इस संबंध में झारखंड पुलिस महानिदेशक रेल ने गत 6 सितंबर को रेल पुलिस बल में दारोगा की पदस्थापना करने का अनुरोध किया था. जिसके तहत रेल पुलिस को यह दारोगा दिए गए हैं. राज्य के आठ जिलों से इन दारोगा को रेल में भेजा गया है. जारी अधिसूचना के मुताबिक केवल जमशेदपुर रेल पुलिस मुख्यालय को आठ दारोगा मिले है. इससे रेल जिला में लंबित मामलों का निष्पादन करने में काफी सहूलियत होगी. मालूम हो कि टाटानगर रेलवे स्टेशन से गत दो जुलाई को बच्चा चोरी की घटना हुई थी. इस मामले के अनुसंधान में पुलिस पदाधिकारियों की रेल जिला में कमी होने की वजह से अनुसंधान व कार्य प्रभावित हो रहा है. इसे लेकर ही रेल एसपी ऋषभ झा ने तीन दारोगा की मांग राज्य रेल पुलिस मुख्यालय से की थी, लेकिन उनके जिला को अब आठ पदाधिकारी मिल गए. अब रेल एसपी पर भी उम्मीद जा टिकी है कि वह स्टेशन से चोरी हुए बच्चे को सकुशल शीघ्र ही बरामद कर लेंगे.
जमशेदपुर रेल जिला में इनकी हुई पोस्टिंग
रांची जिला से जमादार मुंडा, महिला दारोगा विंद्यवासिनी कुमारी सिन्हा, जमशेदपुर जिला बल से ज्योती लाल रजवार, सुनील कुमार कुशवाहा, पाकुड़ जिला से मदन कुमार, पलामू जिला से संतोष कुमार सिंह, गढ़वा जिला से पंकज कुमार तिवारी और सिमडेगा जिला से रामेश्वर भगत
पिछले दिनों रेल डीजी अनिल पालटा जमशेदपुर रेल पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे. वे बच्ची चोरी के मामले की जांच करने आये थे. तब उन्होंने कहा था की रेल जिला में नए पदाधिकारी शीघ्र भेजे जायेंगे.