जमशेदपुर।
झारखंड क्षत्रिय महिला संघ ने बागबेड़ा में विजया मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया । इसमें केंद्रीय कमिटी के पदाधिकारी तथा सभी इकाई के अध्यक्ष और महासचिव शामिल हुए। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल सभी माहिलाओ ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर माता भगवती से सदा सुहागन रहने की कामना की। वही बड़ों का चरण स्पर्श कर उनसे आशीर्वाद लिया।
महासचिव मंजू सिंह ने इस दौरान बागबेड़ा दुर्गा पूजा कमिटी की सभी महिलाओं को शुभकामनाएं और धन्यवाद दिया । उन्होने कहा कि सभी ने मिलकर पहली बार जमशेदपुर में पूरी पूजा का कमान संभाला । प्रथम दिन से लेकर माता के विसर्जन तक एक बड़ी विशाल जुलूस के रूप में विसर्जन किया। मां भगवती आप सभी को शक्ति दे कि आने वाले सालों में आप इससे भी विशाल पूजा करें।
वही कार्यक्रम में विनीता परमार को उनकी कई पुस्तकें लिखने के लिए सम्मानित किया गया। डॉ कविता परमार ने सभी को विजया मिलन की बधाई देते हुए आने वाले दीपावली, छठ की शुभकामना दी तथा अपने अपने इकाइयों में गतिविधियों को बढ़ाने के लिए भी प्रेरित किया। आने वाले समय में नेतृत्व क्षमता का विकाश विषयक कार्यशाला आयोजित कर सभी सदस्यों को प्रशिक्षित किया जाएगा।