जमशेदपुर।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक-3 अंतर्गत देवनगर स्थित नवजीवन कुष्ठाश्रम में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में विशेष पदाधिकारी संजय कुमार के निर्देश पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान एवं स्वतंत्रता दिवस समारोह 2022 के अवसर पर हर घर तिरंगा, पतंग महोत्सव तथा पत्र लेखन- देश के बहादुर जवानों के नाम- PMAY-U लाभार्यियों को सलाम इत्यादि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें से पत्र लेखन के प्रतिभागियों में प्रथम 3 हुए प्रतिभागियों को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया । साथ ही जिसमें स्थानीय बच्चों के साथ पतंग का वितरण किया गया एवं घर घर झंडा वितरण भी किया गया।
इस कार्यक्रम में आवास योजना के नोडल पदाधिकारी राहुल कुमार, टाउन प्लानर दीपक माझी, मुन्सिपल फाइनेंस स्पेशलिस्ट सरिता कुमारी, नगर प्रबंधक सोनल सिंह, सहायक अभियंता महेश प्रभाकर, सैलेश कुमार, अमित आनंद, कार्यालय कर्मी योगेश कालिंदी व मेघा झा एवं जुस्को के पदाधिकारी गण शामिल थे।