जमशेदपुर।
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार के द्वारा आज रामलीला मैदान का अतिक्रमण हटाने के लिए कदम उठाया गया । एडीएम लॉ एंड ऑर्डर के कार्यालय से रामलीला मैदान का अतिक्रमण कर खटाल संचालन करने वाले 4 व्यक्तियों को नोटिस निर्गत किया गया था परंतु उनके द्वारा अभी तक जवाब प्रस्तुत नहीं करने के उपरांत विशेष पदाधिकारी के द्वारा अतिक्रमण करने वालों को 24 घंटे के अंदर स्वत : अतिक्रमण किए गए खटाल को हटाने एवं जमीन का अतिक्रमण कर बांस एवं लोहे से घेरे हुए सभी लगभग 10 घरों को स्वत: हटाने के लिए निर्देश दिया । उक्त खटाल संचालकों के द्वारा दिन के समय खुला छोड़ देने के कारण प्रायः दुर्घटनाएं होती हैं जिसमे दोपहिया वाहन वाले गिर कर घायल हो जाते हैं एवं पशुओं को भी चोट लग जाती है । ऐसे में दोनो के सुरक्षा एवं सफाई के मध्यनजर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है । अगर उक्त अतिक्रमण स्वतः नहीं हटाते हैं तो जमशेदपुर अक्षेस हटाएगी एवं इसमें लगने वाले खर्च अतिक्रमण करने वालो से वहन किया जायेगा । वहीं 2 संस्था का संचालन करने वाले व्यक्ति के द्वारा बिना अनुमति के अवैध रूप से लोहे का बड़े आकार का प्रचार बोर्ड एवं जमीन का घेरा बंदी करने हेतु ईंट का दीवार कच्चा बनाया गया था जिसे हटाने के लिए निर्देश देने के साथ साथ जुर्माना अधिरोपित करने हेतु नगर प्रबंधक अनय राज को निर्देशित किया गया ।