जमशेदपुर
सिखों की जागती जोत जुगो जुग अटल श्री गुरुग्रंथ साहिब के पहले प्रकाश दिवस को समर्पित शोभा यात्रा बुधवार की सुबह गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा जुगसलाई से निकाली गई। गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा के हाल का पुनर्निर्माण किया गया है इसका उद्धघाटन 28 अगस्त को होगा। इसी उपलक्ष में गुरुद्वारा साहिब में अखंड पाठ की शुरुआत हुई. श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पहले प्रकाश दिवस को समर्पित समागम की शुरुआत हुई.
इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब गौरीशंकर रोड जुगसलाई के अध्यक्ष अमरजीत सिंह, सचिव हरदीप सिंह, हरजीत सिंह, सिख नवजवान सभा अध्यक्ष गुरचरण सिंह, सचिव गुरदीप सिंह, अध्यक्ष गुरजिंदर सिंह पिंटू, परमजीत सिंह और सभी जुगसलाई की संगत उपस्थित थी.
पालकी साहिब में विराजमान थे सिखों के जीवंत गुरु
शोभा यात्रा सुबह-सुबह निकाली। इसमें फूलों से सजी पालकी साहिब सबसे आगे चल रही थी। पालकी साहिब के पीछे स्त्री सभा व संगत कीर्तन गायन करते हुए चल रहे थे। श्री गुरु ग्रंथ साहिब का पहला प्रकाश दिवस गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा जुगसलाई की ओर से बड़ी श्रद्धा और सत्कार से मनाया जायेगा। इसमें गुरुद्वारा के नए हॉल के उद्धघाटन के साथ साथ गुरुबाणी कीर्तन और गुरु के लंगर का आयोजन किया जायेगा।