जमशेदपुर
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कदमा बाल्डविन स्कूल के पास स्थित केएफ टू कॉलोनी में धूमधाम से काली पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार केएफ टू सार्वजनिन काली पूजा कमेटी द्वारा पंडाल का भूमिपूजन किया गया, जिसमें समाजसेवी अंकुर सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे. इस दौरान उनके कर कमलों द्वारा पंडाल का भूमिपूजन हुआ. बताया जा रहा है कि वर्ष 1988 से कमेटी द्वारा प्रत्येक वर्ष काली पूजा का आयोजन किया जाता आ रहा है, जबकि कोरोना महामारी के कारण बीते 2 वर्षों में कमेटी ने सादे तौर पर पूजन का आयोजन किया था.मगर अब महामारी ना के बराबर है, जिसको लेकर कमेटी ने धूमधाम से पूजा करने का निर्णय लिया है. वहीं भव्य पूजा पंडाल का निर्माण बंगाल के कारीगरों द्वारा किया जा रहा है, जबकि आदित्यपुर के कारीगरों द्वारा आकर्षक मूर्ति का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही पूजा में तीन दिनों तक श्रद्धालुओं के बीच निःशुल्क भोग का वितरण भी किया जाएगा. बताते चलें कि पूरे कदमा क्षेत्र में सबसे बड़े काली पूजा का आयोजन केएफ टू कॉलोनी में ही किया जाता है. मौके पर कमेटी के बबलू गोराई, अशोक सिंह, हरिओम प्रसाद, अंशुमन घोष उर्फ बप्पा, मुखर्जी दा, दीपक ठाकुर, मुकेश सिंह, रविदास, कुणाल दास उर्फ लालू, बिजॉय उर्फ धोनू, श्यामा उर्फ अनित अनुपम, हरिदास, सौरभ, विक्की चौधरी, चंदन सिंह, दीपक दास, शांतनु समेत अन्य सदस्य भी मौजूद थे.