1. चांडिल के पास सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
जमशेदपुर।
चांडिल थाना इलाके के एनएच-33 स्थित शहरबेड़ा के पास मंगलवार सुबह रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 27 वर्षीय चांडिल अनुमंडल अंतर्गत पितकी निवासी कैलाश के रूप में की गई है। बताया जाता हैं कि कैलाश भालूबासा में रहकर मोबाइल शोरूम में सेल्समैन का काम करता था। वह छुट्टी पर अपने घर सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के नीमडीह गया था। मंगलवार की सुबह वह बाइक से ड्यूटी के लिए भालुबासा आ रहा था। तभी एनएच-33 पर शहरबेड़ा के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और कैलाश गोप को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
2. सीतारामडेरा हनुमान मंदिर में फिर चोरी का प्रयास, रंगेहाथ धराया चोर
जमशेदपुर।
सीतारामडेरा थाना इलाके के देवनगर स्थित हनुमान मंदिर में चोरी करते एक आरोपी को लोगों ने रंगेहाथ पकड़ा है। इसके बाद उसकी पिटाई की और फिर सीतारामडेरा पुलिस के हवाले कर दिया। घटना सोमवार रात की हैं। आपको बता दें कि सीतारामडेरा क्षेत्र में ही 14 जनवरी की रात शनि मंदिर में चोरों ने हाथ साफ किया था।
3. सड़क सुरक्षा सप्ताह: ‘रन फॉर रोड सेफ्टी’ में डीसी, एसएसपी समेत जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारियों ने लिया भाग, सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को किया गया जागरूक
जमशेदपुर।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जिला परिवहन कार्यालय ने ‘रन फॉर रोड सेफ्टी’ का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत सुबह 7:00 बजे साकची गोल चक्कर से हुई । इस दौड़ को डीसी एवं एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दौड़ बाग –ए- जमशेद होते हुए जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुंच कर समाप्त हुई। इस मौके पर सड़क सुरक्षा को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।
4. सोनारी में फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
जमशेदपुर।
सोनारी थाना इलाके के मोहनपथ निवासी 24 वर्षीय हरिश साव नामक युवक ने मंगलवार की सुबह अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि हरिश प्राइवेट कंपनी में काम करता था। उसने फांसी क्यों की इसका कारण परिजन नहीं बता पा रहे हैं। पुलिस कारणों का पता लगाने में जुट गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।
सुबह हरीश जब देर तक नहीं जगा तो परिजन कमरे का दरवाजा खटखटाने पहुंचे। इसके बाद कमरे में झांककर देखा तो बेटे को फंसे से लटका देखा तो उनके होश उड़ गये। घटना की जानकारी सोनारी पुलिस को मिलने पर वह मौके पर पहुंची।
5. फुटबॉल में बनाना चाहते हैं करियर और देश के लिए खेलने का है सपना तो TFA दे रहा है मौका, अभी करें रजिस्ट्रेशन
जमशेदपुर।
जमशेदपुर फुटबॉल क्लब ने टाटा फुटबॉल अकादमी के लिए अंडर 17 खिलाड़ियों के अपने अगले बैच के ट्रायल की तारीखों की घोषणा कर दी है।
इच्छुक उम्मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि वो पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) पेज पर जाने के लिए www.fcjamshedpur.com लिंक पर क्लिक करें। उन्हें अपने सभी विवरण भरने होंगे और आयु दस्तावेज (Age documents) अपलोड करने होंगे। ट्रायल्स के लिए रजिस्ट्रेशन 17 जनवरी से 21 जनवरी 2023 तक होगी और इस दौरान उन्हीं खिलाड़ियों को ट्रायल्स में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी जिनकी उम्र 01.01.2006 से 31.12.2007 के बीच होगी. ट्रायल 1 फरवरी से शुरू होकर 8 फरवरी 2023 तक चलेगा।
6.आदित्यपुर मे बंद घर में चोरी
आदित्यपुर।
आदित्यपुर में बंद घर से चोरो ने एक बाईक और पांच हजार नगद चोरी कर ली है। इस मामले में भूक्तभोगी ने आदित्यपुर थाना में मामला दर्ज कराया हैं।यह घटना आदित्यपुर थाना क्षेत्र के माझीटोला के नेताजी पथ के सुकुमार मजूमदार का है। बताया जाता है कि सुकुमार अपने ससुराल गए थे। इसी बीच चोरो ने उनके घर से ताला तोड़ कर बाईक और आलमीर में रखे पांच हजार रुपया चोरी कर ली है। पुलिस मामला को दर्ज कर जांच में जुट गई है।
7. टाटा- इतवारी एक्सप्रेस देरी से हुई रवाना
जमशेदपुर।
रंनिग रैक देरी से होने के कारण 17 जनवरी को टाटा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18109 टाटा –इतवारी एक्सप्रेस टाटा से देरी से खुली। इस ट्रेन का प्रस्थान करने का समय सुबह 9.10 मिनट पर है। लेकिन यह ट्रेन टाटा से दिन के 11 बजे प्रस्थान करेगी।
8. घाघीडीह जेल में चोरी दुष्कर्म के मामले में सजायाफ्ता कैदी की गिरने से हुई मौत
जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिले के घाघीडीह जेल में चोरी और दुष्कर्म के आरोप में सजा काट रहे धीरेन टुडू नामक कैदी की संदिग्ध अवस्था मौत हो गई। वह पोटका का डिंगबुरु गांव का रहने वाला है। बताया जाता हैं कि सोमवार की शाम धीरेन टुडू जेल में बागवानी का कार्य करने के दौरान गश्त खाकर गिर गया। उसे प्राथमिक उपचार के लिए जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थिती नाजूक होने पर उसे इलाज के लिए एम जी एम अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
9. बाईक ने मारी खड़ी वाहन में मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल
जमशेदपुर।
सुंदर नगर थाना क्षेत्र में बीती रात स़ड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि मृतक रोहित कुमार कुदादा अपने दो मित्र के साथ बाइक से हाता में लगे टुसू मेला देखने जा रहा था ,अंधेरा होने के वजह से वे लोग सड़क पर खड़े वाहन को नहीं देख सके और उससे जा टकराए। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहायता से एमजीएम अस्पताल लाया गया। जहां ड़ॉक्टरों ने रोहित कुमार को मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने रोहित के शव को कब्जें मे लेकर एम जी एम अस्पताल भेज दिया है।