जनवरी। 18 जनवरी
1. उपायुक्त ने देर रात केजीबीवी, सुंदरनगर किया औचक निरीक्षण, केजीवीबी में साफ सफाई एवं कुव्यवस्था देख वार्डन और किचेन इंचार्ज को लगाई फटकार, सुरक्षा व्यवस्था पर भी जताई नाराजगी
जमशेदपुर।
मंगलवार की देर रात करीब 11 बजे जिला उपायुक्त विजया जाधव कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, सुदरनगर का औचक निरीक्षण करने पहुंची। निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर की साफ-सफाई एवं कुव्यस्था पर नाराजगी जताते हुए वार्डन एवं किचेन इंचार्ज को जमकर फटकार लगाई । निरीक्षण के दौरान पाया गया कि रात्रि प्रहरी अपने ड्यूटी स्थल पर मौजूद नहीं थे वहीं किचेन व स्टोर रूम में सभी चीजें अस्त व्यस्त एवं गंदगी फैली थी। खाने के बर्तन गंदे पड़े हुए थे, पका हुआ भोजन भी खुले में रखा पाया गया । विद्यालय परिसर में बिजली का दुरूपयोग होते भी पाया गया । उपायुक्त द्वारा इस पूरे मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को शो कॉज किया गया है।
2. : उपायुक्त ने देर रात सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, सदर अस्पताल के निरीक्षण में भी कई खामियां पाई गई, अस्पताल प्रबंधक को फटकार लगाते हुए दो दिनों के अंदर व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश
जमशेदपुर।
केजीबीवी का निरीक्षण के पश्चात उपायुक्त मध्य रात्रि में सदर अस्पताल खास महल का औचक निरीक्षण करने पहुंची । अस्पताल परिसर की साफ सफाई, होम गार्ड व आउट सोर्सिंग स्टाफ की गैर मौजूदगी, मरीज के साथ बिस्तर पर उनके परिजनों के भी सोते हुए पाए जाने पर उन्होने सख्त नाराजगी जताते हुए अस्पताल प्रबंधक को फटकार लगाई । उपायुक्त द्वारा मौके पर ड्यूटी रोस्टर की मांग की गई जिसे मौजूद स्टाफ प्रस्तुत नहीं कर पाये, वहीं इमरजेंसी में भी दो दिनों से मरीजों के एडमिट होने की जानकारी मिली। इस पूरी कुव्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उपायुक्त द्वारा अस्पताल प्रबंधक को दो दिनों में व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया गया अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी गयी ।
3. पहले किया प्रेम विवाह, अब दूसरी शादी की बात कहकर घर से निकाला पत्नी को
जमशेदपुर ।
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धातकीडीह के हरिजन बस्ती की रहने वाली पुष्पाजंली मुखी को उसके पति और ससुराल वालों ने जमकर पिटा। गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए एम जी एम अवस्था में भर्ती कराया गया हैं। बताया जाता हैं कि पुष्पाजंली मुखी ने घातकीडील के हरिजन बस्ती के रहने वाले शिवा मुखी से प्रेम विवाह किया था। वही महिला ने अपने पति और सास –ससूर के खिलाफ बिष्टुपुर थाना में शिकायत दर्ज कराया हैं।
4. सोनारी से अवैध शराब की तस्करी करने वाले तीन वाहन पकड़े गए, उत्पाद विभाग ने की कार्रवाई
जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम आबकारी विभाग ने अवैध शराब के कारोबार में इस्तेमाल होने वाले तीन वाहनों को सोनारी थाना क्षेत्र के परदेसी पाड़ा से जब्त किया है. आबकारी विभाग को सूचना मिली थी की दो स्कूटी और एक कार के माध्यम से नकली शराब का कारोबार क्षेत्र में किया जाता है, जब विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो इसे सही पाया, हालांकि जांच के दौरान इन वाहनों का कोई मालिक सामने नहीं आया. आबकारी विभाग ने तीनों वाहनों को जब्त कर सोनारी थाने को सुपुर्द कर दिया है
5. साकची डायमंड मार्केट की छत पर लगी आग, मची अफरा-तफरी
जमशेदपुर।
साकची स्थित डायमंड मार्केट की छत पर मंगलवार रात अचानक आग लग गयी. मार्केट की छत से आग की लपकें उठती देख वहां अफरा तफरी मच गई. डायमंड मार्केट और आसपास उस वक्त लोगों की भारी भीड़ भी मौजूद थी. बिल्डिंग में आग लगी देख वहां मौजूद सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह, आगाज़ संस्था के इंदरजीत सिंह, प्रताप सिंह, आशीष मिश्रा आदि ने तत्तपरता दिखाते हुये छत पर चढ़ कर तुरंत एकजुटता दिखाते हुए आग पर काबू किया.
6. कांड्रा में टेलर और ट्रक में टक्कर , दोनो चालक घायल
सरायकेला।
कांड्रा थाना क्षेत्र के बालीडीह के समीप रेलवे पुल के पहले एक टिप टेलर और ट्रक में जोरदार टक्कर से टिप टेलर के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए ।जानकारी के अनुसार टिप टेलर उड़ीसा बड़बिल से पश्चिम बंगाल से रघुनाथपुर कांड्रा होते हुए जा रहा था जैसे ही कांड्रा बालीडीह स्थित रेलवे पुलिया से पहले सैन इंटरनेशनल स्कुल के पास पहुँचा की टिप टेलर के आगे एक ट्रक ने अचानक सड़क पे ब्रेक लगा दी और ट्रक को अचानक बायीं और काट दिया जिस कारण टिप टेलर के आगे जा रही ट्रक से टिप टेलर टकरा गयी। इस घटना से टिप टेलर के आगे के किनारे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए।.टिप टेलर के चालक सदाम अंसारी टिप टेलर में ही दो घण्टे तक फंसा रहा।.राहगीरों ने इसकी सुचना कांड्रा थाना और जेआरडीसीएल को दी टिप टेलर में फंसे चालक सदाम अंसारी को कांड्रा पुलिस जेआरडीसीएल के पारा मेडिकल डा0 गोपाल महतो जेआरडीसीएल के स्टाफ सौरभ मांझी,बुदेश्वर महतो,भुजंग मछुआ के सहयोग से बड़ी ही मशक्कत से निकाला गया।
7. सरायकेला पहुंचे आईजी पंकज कंबोज, समीक्षा बैठक में कई अहम बिंदुओं पर चर्चा
सरायकेला। रांची जोन के आईजी पंकज कंबोज बुधवार को सरायकेला पहुंचे। जिला के एसपी कार्यालय पहुंचने पर आईजी का कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा व उपायुक्त अरवा राजकमल सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश, एसपी अभियान पुरुषोत्तम कुमार ने पारंपरिक रूप से बुके देकर स्वागत किया। इसके बाद आईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
आईजी ने एसपी कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है।जिसमें कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई है। आईजी के कार्यक्रम को लेकर सभी थाना प्रभारियों को जरूरी निर्देश दिए गए थे। सभी को तैयार रहने को कहा गया
8. 17 से 19 जनवरी तक पेंशन शिविर पर 411 आवेदन प्राप्त हुए
जमशेदपुर।
जिला के उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार जिले में 17 से 19 जनवरी तक आयोजित किये जा रहे पेंशन शिविर के पहला दिन आज विभिन्न पेंशन योजना सम्बंधी 411 आवेदन प्राप्त हुए। सभी प्रखंडों में आयोजित शिविर में मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित पेंशन योजना के 126 आवेदन, वृद्धा पेंशन योजना के 249, मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन के 7 तथा स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वावलंबन योजना के 29 आवेदन प्राप्त हुए। उपायुक्त द्वारा कैम्प के सफल आयोजन को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ साथ जिला पंचायती राज पदाधिकारी को पंचायत के प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए ज्यादा से ज्यादा योग्य लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए हैं। अगले 2 दिनों में सभी प्रखंडों में आयोजित शिविर के माध्यम से जिला प्रशासन का प्रयास है कि सभी सुयोग्य छूटे हुए लाभुकों को पेंशन योजना से आच्छादित किया जाए ताकि कोई भी पेंशन योजना का लाभ लेने से वंचित नहीं रह जाएं।
9 मानगो नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों में अलाव जलाने का कार्य जारी
जमशेदपुर।मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश में बढ़ती ठंड को देखते हुए मानगो नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न स्थानों में अलाव जलाने का कार्य किया जा रहा है।कुल 12 जगह अलाव जलाने का कार्य कराया जा रहा है। कार्यालय मानगो नगर निगम द्वारा ओल्ड पुरुलिया रोड, डिमना रोड, डिगना चौक, मानगो चौक, पार डि ह चौक आदि कई स्थानों के चौक चौराहा पर अलाव जलाए जा रहे हैं। ताकि लोगों को ठंड से निजात मिल सके। कार्यपालक पदाधिकारी ने ठंड मौसम तक नगर निगम के चौक चौराहों आदि स्थानों में प्रतिदिन अलाव जलाने का निर्देश दिया है।
10. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल विस्तार पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने दी बधाई, कहा- जेपी नड्डा के नेतृत्व में चार सौ प्लस सीट के लक्ष्य को करेंगे प्राप्त।
जमशेदपुर। भाजपा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जगत प्रकाश नड्डा के कार्यकाल को जून 2024 तक बढ़ाया है। इस फैसले पर मंगलवार को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से मुहर लग गयी। गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। जगत प्रकाश नड्डा के कार्यकाल विस्तार पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बधाई दी है। पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा के कुशल नेतृत्व में संगठन मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि आगामी नौ राज्यों के विधानसभा चुनाव समेत लोकसभा चुनाव में पार्टी अपने लक्ष्य चार सौ प्लस सीटों पर जीत दर्ज करेगी। श्री दास ने जगत प्रकाश नड्डा को सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की है।