जमशेदपुर
कदमा थाना क्षेत्र के उलियान अनिल सूरपथ रामजी सूरपथ में बुधवार को नदी में डूबे किष्टो सिंह सरदार (40) का शव दूसरे दिन गुरुवार की दोपहर पुलिस ने बरामद कर लिया है. उसके शव पर मछुआरे की नजर पड़ी थी. रामनगर बगीचा के पास शव मिला था. इसके बाद घटना की जानकारी कदमा पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिये भेजने की तैयारी कर रही है.
सोमवार की शाम डूब गया था किष्टो
किष्टो के बारे में बताया गया कि उसने कदमा छठ घाट पर बुधवार की शाम 4 बजे दोस्तों के साथ शराब पी थी. इसके बाद वह नदी में तैरकर उस पार चला गया था. लौटते वक्त वह आधे रास्ते में ही वह डूब गया था. थक जाने के कारण वह नदी में डूब गया. सूचना मिलने पर पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को लगाकर उसकी तलाश भी की थी, लेकिन कुछ पता नहीं चला था.
किष्टो के बारे में बताया गया कि वह उलियान मोड़ शीतला मंदिर स्टैंड के पास मजदूरी करने के साथ-साथ गाड़ी चलाने का भी काम करता था. उसके घर में पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं. घटना के बाद से परिवार के सदस्यों को रो-रोकर बुरा हाल है. अब उसका घर परिवार कैसे चलेगा यह सोचकर पत्नी परेशान है.