,जमशेदपुर
बर्मामाइंस थाना अंतर्गत कैरेज कॉलोनी निवासी मनोज दास पर फायरिंग करने के आरोपी कुणाल यादव ने बर्मामाइंस थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. इधर शुक्रवार को पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं इस मामले में आरोपी रघुवीर पाठक, आजाद पॉल उर्फ बॉबी और सुमित कुमार सिंह को 3 अक्टूबर को ही परसुडीह पुलिस ने मनोज दास की हत्या की योजना बनाते पकड़ा था. पूछताछ में कुणाल ने पुलिस को बताया है कि वह अपने पिता की मौत का बदला लेना चाहता था. साल 2009 में मनोज ने उसके पिता की हत्या कर दी थी. उस वक्त वह छोटा था इसलिए कुछ ना कर सका पर बदले की आग जलती रही. उसने अपने साथी बॉबी के साथ मिलकर मनोज दास की हत्या की योजना बनाई. हथियार बॉबी लेकर आया था. 24 जून को फुटबॉल मैदान के पास मनोज को अकेला पाकर उसपर फायरिंग की पर पिस्टल लॉक होने के कारण गोली नहीं चली जिस कारण वह बच गया जिसके बाद से वह फरारी काट रहा था.
पत्नी के कहने पर थाने में किया आत्मसमर्पण
कुणाल ने बस्ती की ही एक युवती को भगाकर 11 अक्टूबर को शादी की है. युवती के परिजनों ने बर्मामाइंस थाने में शिकायत की. कुणाल की पत्नी भी थाना पहुंची जिसके बाद अपनी पत्नी के कहने पर कुणाल ने थाने में आत्मसमर्पण कर दिया.