जमशेदपुर : टेल्को मुख्य मार्ग पर बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप बने बहु मंजिला व्यावसायिक इमारत भुवनेश्वरी टावर में शराबियों के जमावड़े व हल्ला-गुल्ला से वहां रहने वाले लोग खासे परेशान हैं. टावर में लगा 12 एयरकंडिशन का पानी सार्वजनिक रास्ते पर निरंतर गिरता है. जिसके कारण रास्ते में काई जम गया है. आने-जाने वाले लोग रोज गिरकर चोटिल हो रहे हैं. वहीं इमारत में लगा हेवी जेनरेटर लगातार चलता है. जिससे ध्वनि एवं वायु प्रदूषण हो रहा है. यहीं नहीं भुवनेश्वरी टावर के चौथे एवं पांचवे तल्ले पर रेस्टोरेंट चलता है. जिसका बचा हुआ खाना स्थानीय नाला में फेंका जाता है. उसकी बदबू से लोग परेशान हैं. इसकी शिकायत जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी से बीते 23 अगस्त को स्थानीय लोगों ने की है. लेकिन इतने दिनों बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. शिकायत में बताया गया है कि भुवनेश्वरी टावर के चौथे एवं पांचवे तल्ले पर रेस्टोरेंट चलता है. तीसरे तल्ले पर जीम है. जबकि दूसरे तल्ले पर कोचिंग इंस्टीच्यूट चलता है. जबकि प्रथम तल्ले पर बैंक ऑफ बड़ौदा है. जिसके कारण लोगों का अक्सर वहां आना-जाना लगे रहता है.
बीमारियों को आमंत्रण दे रहा नाले में फेंका गया खाना
शिकायत में कहा गया है कि रेस्टोरेंट का बचा हुआ खाना इमारत के बगल में नाला में फेंका जाता है. खाना सड़ने के बाद उसकी बदबू से लोगों का घरों में रहना मुहाल हो जाता है. यही नहीं वहां शराबियों का जमावड़ा लगे रहता है. जिसके कारण अक्सर हल्ला-गुल्ला होते रहता है. शिकायत में कहा गया है कि उक्त इमारत अवैध भूमि पर बना है. जिसका धड़ल्ले से व्यावसायिक इस्तेमाल किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से इस मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई करने की मांग की.
जेएनएसी ने बिल्डिंग को किया था सील
उक्त इमारत के अवैध भूमि पर बने होने की शिकायत के बाद जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की ओर से बिल्डिंग को सील किया गया था. लेकिन कुछ दिनों बाद उक्त सील पुनः खोल दिया गया. जिससे वहां व्यावसायिक इम्तेमाल पुनः शुरु हो गया. स्थानीय लोगों ने अवैध भूमि पर बने उक्त भवन के अनियमित एवं गैरकानूनी रुप से संचालन पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की. शिकायत प्रति जिले की उपायुक्त के अलावे नगर विकास मंत्री को भी भेजी गई है.