जमशेदपुर ।
मानगो जवाहरनगर रोड नंबर छह निवासी जमीन कारोबारी की पत्नी ने 40 वर्षीय मनीषा ओझा ने गुरुवार शाम साकची स्वर्णरेखा नदी नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. मनीषा का शव शुक्रवार शाम धालभूमगढ़ के पास नदी में चट्टान के बीच पाया गया. सूचना पाकर परिजन धालभुमगढ़ पहुंचे जहां से कागजी प्रक्रिया के बाद शव को लेकर पोस्टमार्टम हाउस के शव गृह में रखवा दिया. मृतका के पति प्रदीप ओझा जमीन कोराबार से जुड़े हुए हैं. उनकी दो बेटियां है. कुछ दिनों पहले प्रदीप के पिता की भी मौत हो गई है. प्रदीप ने बताया कि उनकी पत्नी कुछ दिनों से तनाव में थे. गुरुवार देर शाम उसने घर में मंदिर जाने की बात कही थी. काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटी तो वे पत्नी को खोजने के लिए निकल पड़े. सभी रिस्तेदारों के घर पत्नी को तलाश किया पर कोई जानकारी नहीं मिली. अंत में वे स्वर्णरेखा घाट पहुंचे जहां नदी किनारे एक महिला से पूछताछ करने पर उसने बताया कि एक महिला नदी के किनारे आई थी और चप्पल खोलकर 15-20 मिनट तक नदी किनारे खड़ी रही. थोड़ी देर बाद उसने नदी में छलांग लगा दी. महिला ने हुलिया भी बताया. इसके बाद उन्होंने साकची पुलिस को मामले की सूचना दी. आज धालभुमगढ़ पुलिस ने साकची पुलिस से संपर्क कर बताया कि एक महिला का शव नदी में पाया गया है जिसके बाद साकची पुलिस ने उनसे संपर्क किया.