जमशेदपुर।
मानगो नगर निगम के चौक चौराहों एवं फुटपाथ को सुदृढ़ करने तथा सौंदर्यीकरण करन का कार्य किया जा रहा है। उसे लेकर कार्यपालक पदाधिकारी ने विशेष दिशा – निर्देश दिया है। उनके निर्देश पर सड़क के किनारे, चौक चौराहो के आसपास पेवर ब्लॉक बिछाने के लिए स्थल चिन्हित कर सुंदरीकरण का कार्य किया जा रहा है। उसी के तहत मानगो में कई जगहों में आकर्षक बोर्ड लगाया गया हैं। इस सबंध में मानगो नगर निगम कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव ने बताया मानगो नगर निगम क्षेत्र में सभी चौक चौराहों का सौंदर्यीकरण करने का कार्य किया जाएगा। कुछ चौक चौराहों में इसे संबंधित कार्य आरंभ किया जा चुका है।इस क्रम में मानगो चौक में रमणीक मानगो, वेलकम मानगो, आई लव यू मानगो का आकर्षक बोर्ड लगाया गया है एवं लाइटिंग कराया गया है।
सड़क किनारे बिल्डिंग मटेरियल रखने वालों पर हुई कार्रवाई एवं जुर्माना वसूला गया
वही मानगो को साफ रखने के उद्देश्य से मानगो नगर निगम कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश अनुसार प्रतिदिन नगर निगम क्षेत्र का भ्रमण कर मानगो में जहां कहीं भी लोगों द्वारा बिल्डिंग मटेरियल रखा गया है उन सभी पर निगम द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
ओल्ड पुरुलिया रोड रोड नंबर 8 एवं डिमना रोड ने बिल्डिंग मैटेरियल इट, बालू आदि रोड से हटवाया गया तथा जुर्माना वसूला गया इस अवसर पर नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार, राहुल कुमार दिनेश्वर यादव,निशांत कुमार कार्यालय कर्मी विनोद कुमार, श्रीनिवास आदि उपस्थित थे।