जमशेदपुर।
एमजीएम अस्पताल से मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है. मच्छरों का प्रकोप कम करने के लिए प्रशासन ने गुरुवार को फॉगिंग कराया. दूसरी ओर सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिससे इलाज के लिए आने वालों को अस्पताल में स्वच्छ वातावरण मिले. पिछले दिनों निरीक्षण के दौरान एडीएम लॉ एंड आर्डर एनके लाल ने आदेश दिया था कि एमजीएम अस्पताल में लगातार फॉगिंग, ब्लीचिंग छिड़काव और सफाई कराई जाए. उसी योजना का यह एक हिस्सा है, ताकि मरीजों को किसी भी तरह की परेशनी न हो. इससे वार्डों से बदबू भी कम होने लगा है. दूसरी ओर, भर्ती मरीजों का सर्वे तीसरे दिन भी किया गया है ताकि वार्ड में बेड खाली हो सके.