जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत राज्य खाद्य निगम के जमशेदपुर प्रखंड क्षेत्र के बर्मामाइंस ऑक्सीजन गोदाम एवं साकची गोदाम से समय पर जन वितरण प्रणाली के दुकानदार तक राशन नहीं पहुंचने के कारण गरीब उपभोक्ताओं को समय पर अनाज नहीं मिल रहा है। विभागीय लापरवाही और आधिकरियो की उदासीनता के चलते जुलाई और अगस्त महीने का राशन पूर्वी सिंहभूम जिला मे 70 प्रतिशत से अधिक कार्ड धारियों को नही मिला हैं। इस संबंध में भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव ज्योतिष कुमार यादव ने पूर्वी सिंहभूम जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जमशेदपुर को एक मांग पत्र सौंपकर सभी कार्डधारियों को एक समानता के साथ हर माह का राशन उसी माह में उपलब्ध कराने के लिए उचित कार्रवाई करने की मांग की हैं। बुधवार को जारी प्रेस विज्ञाप्ति में कांग्रेस नेता ज्योतिष कुमार यादव ने बताया कि केंद्र सरकार के अधीन एफसीई सही ढंग से पीएमजीवाई के मद का राशन पूर्वी सिंहभूम के जिले के साथ साथ पुरे झारखंड का राशन का अवांटन नही कर पा रहा है। ऑनलाइन प्रक्रिया होने के कारण महीने के अन्तिम दिन मशीन बंद हो जाने से राशन नही बट पाया हैं। केंद्र सरकार सिर्फ घोषणा कर अपना पीठ थप थपा रही है। राशन नही मिलने के कारण दुकानदार और कार्ड धारियों के बीच आक्रोश का माहौल है। पिछले माह अगस्त का राशन अभी तक बहुत से जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को नहीं मिल पाया है। कांग्रेस नेता ज्योतिष के अनुसार जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्धारा उिये गये निर्देशानुसार सितंबर महीने के अंतिम दिन तक शत प्रतिशत अनाज का उठाव एवं वितरण होना सुनिश्चित किया गया है, परंतु अभी तक 70 प्रतिशत उपभोक्ताओं को नहीं मिल पाया है। साथ ही ज्योतिष यादव ने सवाल उठाया कि अगर राशन वितरण नहीं हो पाता है इसकी जवाबदेही किसकी होगी नुकसान तो कार्ड धारियों का ही है।