जमशेदपुर। जगत पुत्री राजे राजेश्वरी राज कुमारी माँ अति उत्तमेश्वरी कुल्लु रानी का तीन दिवसीय जन्म उत्सव हर वर्ष की तरह इस साल भी बड़े धूम धाम से मनाया जाएगा। 3 सितम्बर शनिवार को आध्यात्मिक गुरु, रविवार 4 सितम्बर को जननी गुरु और 5 सितम्बर सोमवार को शैक्षणिक गुरू (टीचर्स डे) के रूप मे मनाया जाएगा। यह जानकारी गुरूवार को भक्त राजा सूर्य देव उत्तम परम हंस द्वारा दिया गया। उन्होंने बताया कि मैट्रिक और इंटर मे अच्छे नंबर से पास हुए ग्रामीण बच्चों को सम्मानित किया जायेगा। साथ ही माता के जन्म उत्सव मे भक्तो को 63 प्रकार का भोग लगाने की अनुमति भी इस साल दिया गया हैं। केक काट कर प्रसाद वितरण किया जायेगा। पहले दिन शनिवार को 108 गुब्बारा हवा मे उड़ा कर विश्व शांति और भक्तिमय जीवन हेतु प्रेरणा दिया जाएगा। अंतिम दिन सोमवार को हवन के साथ आकाश मे आतिश बाजी होगी।