जमशेदपुर।
शुक्रवार नवरात्रि के कलाकृति ऑडिटोरियम में गोलु पूजा में देवी देवताओं की मूर्तियाँ सजा कर नवरात्रि धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत देवी दुर्गा की आराधना से हुई। इस अवसर पर शिक्षक – शिक्षिकाओं ने विभिन्न प्रांत के गीत एवं नृत्य से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में बंगाली गीत, धुनुची नृत्य, देवी दुर्गा स्तुति, मराठी नृत्य, डांडिया आदि ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षिकाओं को हल्दी कुमकुम लगााया गया। इस अवसर पर डी. बी. एम. एस. संस्था की चेयरपर्सन (एडमिनिस्ट्रेशन) एवं मैनेजिंग कमिटि की प्रेसिडेंट श्रीमती ललिता चंद्रशेखर, ज्वाइंट चेयरपर्सन (फाइनांस) श्री बी. चंद्रशेखर, कोषाध्यक्षा श्रीमती भुवना कृष्णन, संयुक्त सचिव श्रीमती अनीता रामकृष्ण, प्रार्चाया श्रीमती गुरप्रोत भामरा, उप प्राचार्या श्रीमती सुर्पणा रॉय एवं श्रीमती एस. शीरीन एवं शिक्षक – शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।
।