,जमशेदपुर।
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान के प्रवक्ता एवं बोकारो जिला के कोऑर्डिनेटर राकेश तिवारी ने नई दिल्ली स्थित एआईसीसी कार्यालय में झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे से मुलाकात की. इस दौरान प्रदेश संगठन से लेकर जिला संगठन पर उनके साथ विस्तार से चर्चा हुई. तिवारी ने उनसे आग्रह किया कि झारखंड में जिला अध्यक्ष की घोषणा अब हो जानी चाहिए, ताकि जिलों में नए जिला अध्यक्षों के नेतृत्व में संगठन पूरी मजबूती और ताकत के साथ आगामी 2024 के संसदीय चुनाव की तैयारी में जुट जाए. वर्तमान समय में जिलों में निष्क्रियता बढ़ गई है, क्योंकि वर्तमान जिला अध्यक्षों को यह अंदेशा है कि आलाकमान नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति करने वाली है. ऐसे में उनके द्वारा पार्टी की गतिविधियों को केवल खानापूर्ति पूरा किया जा रहा है, इसलिए आवश्यक है कि जिला अध्यक्षो की घोषणा एवं प्रदेश कमेटी की घोषणा अविलंब की जाए. प्रभारी एवं एआईसीसी महासचिव अविनाश पांडे ने तिवारी को आश्वस्त किया कि आगामी 26 तारीख को राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खडगे के प्रभार लेने के तुरंत बाद संगठन बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा. राकेश तिवारी ने पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष पद पर अपनी मजबूत दावेदारी के संदर्भ में प्रभारी को अपने 32 वर्षों के कार्यकलाप का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया. प्रभारी से मिलकर राकेश तिवारी झारखंड के लिए प्रस्थान कर गए.