जमशेदपुर
शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 115वीं जयंती के अवसर पर जमशेदपुर की नई सामाजिक संस्था “शौर्य ” का अनावरण पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं सांसद विद्युत महतो द्वारा किया गया एवं जल, थल एवं वायु सेना में अपना योगदान दे चुके पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया.
साकची के होटल कन्नेलाइट के सभागार में अमरजीत सिंह राजा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो एवं पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पूर्व प्रदेश महामंत्री सुशील सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं शाहिद भगत सिंह एवं भारत मां की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया. तदोपरांत जमशेदपुर की नई सामाजिक संस्था “शौर्य” का विधिवत अनावरण अथितियों द्वारा किया गया.
युवा पीढ़ी में राष्ट्रीयता एवं देशभक्ति की अलख जगाना हमारा कर्तव्य : रघुवर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हमारा देश क्रांतिकारियों का देश है और सौभाग्य है कि हम सबने इस देश में जन्म लिया. हर समाज एवं हर क्षेत्र के लोगों ने देश के स्वाधीनता के लिए संघर्ष किया और बलिदान दिया. कई तो भगत सिंह जैसे युवा अवस्था में ही फांसी का दामन चुम गए. आज की युवा पीढ़ी में राष्ट्रीयता एवं देश भक्ति की अलख जगाना बहुत जी आवश्यक है. तभी हम नव भारत की कल्पना कर सकते हैं. हमें देश की आजादी के लिए मर मिटने का अवसर तो नहीं मिला पर आज राष्ट्र की सेवा कर हम भारत को परम वैभव तक ले जा सकते हैं. उन्होंने राष्ट्रीय विरोधी शक्तियों जैसे पीएफआई सहित आठ अन्य संगठन पर देश के प्रधानमंत्री द्वारा लगाए गए प्रतिबंध की सराहना की एवं उनको द्वारा शहीदों के सम्मान के लिए किए जा रहे कार्यों पर आभार व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने नव गठित संस्था के सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं दी और संस्था के उद्देश्य की प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की.
हमारा देश शक्तिशाली हो रहा : सांसद
मौके पर उपस्तिथ जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने संस्था के सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं दी. कहा हमें देश की आजादी केलिए अपने प्राण अर्पण करने वाले शहीदों को कभी नहीं भूलना चाहिए. आज हमारे वीर सैनिक बॉर्डर पर सीना तान कर खड़े होकर मातृभूमि की रक्षा कर रहे हैं और जरूरत पड़ने पर अपनी छाती पर गोली खाने से भी नहीं कतराते. हमें उनका सम्मान करना चाहिए. देश की रक्षा में आज प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में जो सेना का सशक्तिकरण हो रहा है वो काबिले तारीफ हैं. दिन प्रतिदिन आधुनिक हस्थीयर, फाइटर जेट और नेवी पोत सेना को उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि हमारा देश शक्तिशाली हो और देश के दुश्मनों से भारत सुरक्षित रहें.
स्वतंत्रता सेनानियों के कार्य युवा पीढ़ी तक पहुंचाना और इतिहास से रूबरू कराना उद्देश्य : राजा
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक व संस्था के संस्थापक सदस्य अमरजीत सिंह राजा ने बताया कि आज देश को आजादी मिले 75 वर्ष हो गए हैं और आज की पीढ़ी यह नहीं जानती की कितने कठिन तप और तपस्या से हमारे पूर्वजों ने देश को आजादी दिलाई. आज हम केवल 26 जनवरी और 15 अगस्त को झंडा फहरा कर आजादी का गुणगान करते हैं और भूल जाते हैं. स्वतंत्रता सेनानियों ने कितना संघर्ष किया और अपनी मातृभूमि की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. इसलिए स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किए गए कार्यों को आज की पीढ़ी के बीच लेके जाना और उनके इतिहास से रूबरू कराना ही इस संस्था का मुख्य उद्देश्य है. साथ ही संस्था अपना सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए जरुरतमंदो तक पहुंचेगी और सेवा कार्य करेगी. आने वाले दिनों में संस्था द्वारा अपने कुछ निर्धारित कार्यक्रमों को क्रियान्वित करते हुए जन जन की सेवा को समर्पित रहेगी.
इन वीर नायकों को किया गया सम्मानित
हरेन्दू शर्मा, अमित कुमार,अर्जुन कुमार ठाकुर, देवेंद्र त्रिपाठी, अनिल कुमार राय, भोला प्रसाद सिंह, बलजीत सिंह,चंद्रमा सिंह,बरमेश्वर पांडेय,महेश चंद्र प्रसाद,नौशाद आलम, रितेश सिंह, सुनील कुमार शर्मा,डॉ कमल शुक्ला, राजीव रंजन,सुजॉय मुख़र्जी, अजय कुमार सिंह, राजीव रंजन, सतनाम सिंह, मिथिलेश सिंह एवं सुशील सिंह.
इनका रहा सहयोग
कार्यक्रम को सफल बनाने में जसवंत सिंह, सुनील बारी, मुकेश शर्मा, तेजिंदर सिंह जोनी, मोहित शाह, बिनोद गुप्ता, संजय शर्मा, प्रभाकर प्रसाद, रंजीत उपाध्याय, मोहित पांडेय, सन्नी सिंह चौहान, भरत शर्मा, रोशन सिंह, अमित मिश्रा,नारायण प्रसाद, अंजनी पांडेय, मुन्ना सिंह,धनेश्वर सिंह, राहुल कर्मकार, ओंकार सिंह, मोहित पांडेय, मुनचुन प्रसाद, उमेश गिरी एवं अन्य का अहम योगदान रहा.