जमशेदपुर।
- जमशेदपुर के साकची थाना इलाके में मेन बाजार के जगजीत क्लॉथ स्टोर में गुरुवार की रात चोरों ने नगदी पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने छत में लगा ब्लू स्कोप का टीना काटकर दुकान में प्रवेश किया और गल्ले से तीन दिनों की सेल करीब 30 से 40 हजार रूपये पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है वही पुलिस घटना स्थल पहुंच कर मामले की जांच कर रही हैं
- जंमशेदपुर से सटे आदित्यपुर थाना अन्तर्गत अन्नपूर्णा मंदिर के पास एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं। वही पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
- सीतारामडेरा थाना अंतर्गत नया कोर्ट दो नंबर गेट के पास शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों और सुरक्षा जवानों ने लाश देखकर पुलिस को सूचना दी. उसके बाद सीतारामडेरा थाना पुलिस आई और छानबीन की. मृतक की पहचान देवनगर निवासी 45 वर्षीय पवन के रूप में की गई है.
- चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार साहू का तबादला हो गया है. उनके स्थान पर साउथ सेंट्रल रेलवे के एजे राठौड़ को चक्रधरपुर मंडल का नया डीआरएम बनाया गया है.इसको लेकर रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी हैं।
- राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान महायज्ञ का आयोजन प्रातः 8 बजे से संध्या 6 बजे तक रेड क्रॉस सोसाईटी साकची के रेड क्रॉस भवन कर रहा हैं।
- मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटि ने समाजिक सरोकार को सर्वोपरि रखते हुए आम जनता के लिए हितकारी पहल की है। सेवा भावना को ध्यान रखते हुए हर किसी के लिए वाजिब मूल्य के भी छूट पर एक दवाखाना खोला है।गुरुवार को दवाखाना का उद्घाटन महान कीर्तन रागी ज्ञानी अनूप सिंह उनावाले ने फीता काटकर उपरांत गुरु के सम्मुख अरदास कर किया।
- जमशेदपुर के जेम्को से टेल्को साऊथ गेट जाने वाली सड़क का निर्माण उच्च कोटि का हो जाने के कारण गुरुवार की देर शाम स्थानीय नागरिकों और भारतीय जनतंत्र मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विधायक सरयू राय का आभार प्रदर्शित किया और अभिनंदन किया। उन्होंने कम समय में बढ़ियाँ सड़क बनाने के लिए जुस्को का भी धन्यवाद किया।
- जमशेदपुर मे होने वाले आई.एस.एल मैचों के लिए टिकट की बिक्री शुरु हो चुकी है। जे आर डी टाटा स्पोर्टस कांम्पलेक्स में टिकटों की बिक्री हो रही है। मालूम हो कि जमशेदपुर के जे.आर. डी स्पोर्ट्स कोम्प्लेक्स मे पहला मैच आगामी 11 अक्टूबर जे.एफ.सी और ओड़िसा के बीच हैं।
- जमशेदपुर के कदमा न्यू फार्म एरिया समुदायिक भवन में नगर विकास के विभिन्न योजनाओं का स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता उद्घाटन करेंगे।
- पूर्वी सिहभूम के जिला उपायुक्त के आदेशानुसार 06 अक्टूबर से 01 नवम्बर तक सभी प्रखण्डों में तिथिवार दिव्यांगता कैम्प लगाया जा रहा है उसी क्रम में पोटका में आज आयोजित कैम्प में कुल 115 दिव्यांगजनों का जांच किया गया। वही, 08 अक्टूबर को पटमदा में दिव्यांगता कैम्प लगाया जाएगा।