जमशेदपुर और इसके आसपास की दस प्रमुख खबर
1. जमशेदपुर । चोरों ने साकची राजेंद्र नगर निवासी अजय मोदी के घर को निशाना बनाया है। बताया जाता हैं कि अजय अपने परिवार के संग छुट्टियां मनाने सिंगापुर गए हुए थे। आज सुबह जब वह घर वापस लौट कर आए तो उन्होंने देखा कि घर का सारा समान उधर इधर फेंका है में चोरी हो चुकी है। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
2. जमशेदपुर । पैगम्बर इस्लाम हजरत मोहम्मद के जन्म दिन पर रविवार को लौहनगरी जमशेदपुर समेत पुरे जिले भर में जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी मनाई गयी. इस दौरान मोहम्मदी जुलुस निकाला गया. जुलुस शहर के मानगो गांधी मैदान से निकल कर साकची आमबागान मैदान होकर धतकीडीह सेंटर मैदान पहुंची. जहां तकरीर, सलातोसलाम, दुआ के बाद जुलुस का अन्जामपजीर हुआ. जुलुस में हजारो की संख्या में मुस्लिम धर्मावलम्बी शामिल हुए।
3. जमशेदपुर । शहर में बाइक चोरी की घटनायें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. वही मानगो और सिदगोड़ा में फिर बाइक चोरी के दो अलग अलग मामले सामने आए हैं। वही अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हैं।
4. जमशेदपुर। बिष्टुपुर थाना अंतर्गत मैला टंकी के पास शुक्रवार शाम को बागबेड़ा के मतलाडीह निवासी नानिका कालूंडिया से बाइक सवारों ने पर्स की छिनतई की थी. इस घटना की सूचना पर फौरन हरकत में आई पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की सहायता से दो बदमाशों को धर दबोचा. घटना को जिस बाइक से अंजाम दिया गया था, उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है
5. जमशेदपुर। सेन्ट्रल गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गुरुमुख सिंह उर्फ मुखे ने कहा की सीजीपीसी के प्रधान पद एवं गुरू नानक देव जी महाराज जी के प्रकाश पर्व को समर्पित आयोजित बैठक जो की 9 अकटूबर रविवार को रखी गई है. मुस्लिम समुदाय के ईद मिलादुन्नबी पर्व को ध्यान में रखते हुए बैठक को स्थगित कर दिया गया हैअब अगली बैठक 16 अकटूबर रविवार शाम चार बजे रखी गई है
6. सरायकेला खरसावां । गम्हारिया थाना अंतर्गत आदित्यपुर-कांड्रा मुख्यमार्ग पर छोटा गम्हरिया के सालडीह व ऊषा मोड़ के बीच सड़क पार कर रहे व्यक्ति को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। इस घटना में कांड्रा निवासी नीरज कुमार बर्मन गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने नीरज को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले गए जहा उसे मृत घोषित कर दिया गया।वही बाइक चालक भागने में सफल रहा।
7. जमशेदपुर:-बारीनगर मोहर्रम अखाड़ा कमिटी द्वारा ईदे मिलादुन्नबी के अवसर पर स्थानीये मदरसा तन्विरूल इस्लाम मे पढ़ने वाले बच्चों को बारीनगर टेल्को स्थित साबरी चौक पर एक कार्यक्रम आयोजित कर नूतन वस्त्र उपहार स्वरूप भेंट दी गयी।
8. जमशेदपुर। पूजा में दक्षिण भारत की ट्रेनों मे होने वाली भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे दानापुर –तिरुनेलवेलि –दानापुर के बीच एक सुपरफास्ट पुजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन दानापुर –तिरुनेलवेलि -दानापुर के बीच दो फेरा लगाएगी । जबकि दानापुर –तिरुनेलवेलि के बीच एक फेरा लगाएगी। इसको लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी हैं। अधिसुचना के मुताबिक गाड़ी संख्या 06190 तिरुनेलवेलि –दानापुर सुपरफास्ट पुजा स्पेशल 18 अक्टुबर और 25 अक्टुबर को चलेगी। इस ट्रेन का तिरुनेलवेलि सुबह 3.00 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन दिन के 2.30 मिनट में दानापुर पहुंचेगी। उसी प्रकारा गाड़ी संख्या 06189 दानापुर –तिरुनेलवेलि पुजा स्पेशल दानापुर से सिर्फ एक फेरा 21 अक्टुबर को लगाएगी। जिसका दानापुर से प्रस्थान करने का समय शाम के 6.50 मिनट प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 4.20 मिनट में आगमन होगा।
9. जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत डिमना चौक के पास शनिवार सुबह एक शव पाया गया । स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पर एमजीएम थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। वही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया हैं।
10. जमशेदपुर – आदित्यपुर स्थित सार्वजनिक काली पूजा कमेटी फुटबॉल मैदान का भूमिपूजन रविवार को पूर्णिमा के दिन सम्पन्न हुआ. पंडाल का उद्घाटन 24 अक्टूबर को संध्या में होगा। पूजा कमिटी इस वर्ष गोल्डन जुबिली मना रही है जिसमे पांच दिवसीय पूजनोत्सव औऱ कार्यक्रम का आयोजन होगा। पूजा के दौरान भोग और वस्त्र का भी वितरण किया जाएगा।