1- भाजयुमो ने डीसी कार्यालय के समक्ष किया जोरदार प्रदर्शन
जमशेदपुर। साकची के कब्रिस्तान में अवैध घेराबंदी का मामला तूल पकड़ने लगा है। वही इसके विरोध में भाजयुमों ने सोमवार को उपायुक्त कार्यलय में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने डीसी ऑफिस पहुंच मुख्य सड़क को जाम कर दिया और यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया। प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। वही उपायुक्त ने बताया कि शाम में 15 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल आकर अपनी बात शांतिपूर्वक रखें, तभी उनकी मांगों पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
2- नीलांचल कंपनी में हादसा, काम दौरान दो मजदुर गिरे दो घायल
सरायकेला।
सरायकेला-खरसावां जिला में एक बड़ा हादसा हो गया है।। गम्हरिया प्रखंड स्थित कांड्रा में नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड में कार्यरत दो मजदूर ऊंचाई से गिर गए, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तत्काल दोनों घायल मजदूरों को जमशेदपुर स्थित टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) ले जाकर भर्ती कराया गया। दोनों का इलाज चल रहा है।
3.पोटका मे वृद्ध की हत्या
जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला के पोटका थाना क्षेत्र के तुड़ी गांव टोला खाड़ाडेरा में प्रेम पत्र के कारण एक युवक ने अधेड़ व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या कर दी। घटना में मृतक का नाम शिबचरण सिंह(60) है। घटना रविवार की रात्रि 8 बजे की है।वही पुलिस शव को कब्जें मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम भेज दिया है।
4. सोना कारोबारी जिग्नेश चौकसी बिष्टुपुर से गिरफ्तार, जुगसलाई के दोस्त से लिया था 10 लाख फ्रेंडली लोन
जमशेदपुर।
बिष्टुपुर कांट्रैक्टर्स एरिया के रहने वाले सोना कारोबारी जिग्नेश चौकसी को जुगसलाई पुलिस ने रविवार की देर रात वारंट निकलने पर गिरफ्तार कर लिया है. जिग्नेश के खिलाफ जुगसलाई थाने में जुगसलाई वीर कुंवर सिंह चौक के पास रहने वाले हेमंत मित्तल (दवा व्यापारी) की ओर से 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का एक मामला दर्ज कराया गया था. इसी मामले में कोर्ट से वारंट निकलने पर जुगसलाई पुलिस ने तमिला करते हुये गिरफ्तार किया है।
5. भाजमो नेताओं ने भुईयाडीह एवं बारिडीह के विभिन्न छठ घाटों का दौरा किया.
जमशेदपुर। भाजमो जमशेदपुर महानगर जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में भाजमो नेताओं ने पूर्वी विधानसभा अंतर्गत भुईयाडीह क्षेत्र के पांडे बस स्टैंड, कल्याण नगर मुर्गा पाड़ा, बाबूडीह झरना घाट, लाल भट्ठा बड़ा घाट एवं अन्य छठ घाटों का दौरा किया और वहाँ की समस्याओं को देखा. घाटों की साफ सफाई, घाटों तक पहुँच पथ की मरम्मत, लाईट की समुचित व्यवस्था, गहराई वाले स्थानों में सुरक्षात्मक व्यस्था को सुचिबद्ध किया. इसके साथ ही बारीडीह मंडल अध्यक्ष निजय नारायण के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने भोजपुर घाट, निराला पथ घाट, जिला स्कूल घाट सहित अन्य का भ्रमण कर घाटों का सर्वेक्षण किया
6. अवैध बालू के साथ 16 हाईवा जब्त
जमशेदपुर। पूर्वी सिहभूम जिला के चाकुलिया प्रखंड के श्यामसुंदरपुर थाना अंतर्गत डाकोई से अवैध बालू स्टॉक से 16 हाईवा को लोड करते पकड़ा गया है। मौके से करीब 20 हजार CFT बालू जब्त किया गया। जिला उपायुक्त को प्राप्त गुप्त सूचना के उपरांत अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला सत्यवीर रजक ने चाकुलिया के श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र में अवैध बालू का उठाव करते हुए गाड़ियों को पकड़ा गया। सारे गाड़ियों को जप्त किया गया है, अवैध बालू स्टॉक के पास बालू का उठाव करते वक्त यह रेड की गई।
7.सिदगोड़ा में चोरी के बाइक के साथ दो गिरफ्तार
जमशेदपुर।
सिदगोड़ा पुलिस ने चोरी के बाइक के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया है। दोनो के पास एक चोरी की गाड़ी भी बरामद की गई हैं। दोनो को जेल भेज दिया गया है।
8 दो बाइक की चोरी
जमशेदपुर।
बाईक चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शहर के अलग अलग थाना क्षेत्रों में दो बाइक की चोरी हो गई है। एक मानगो के कुमरुम बस्ती से जबकि दुसरी बाइक की चोरी उलीडीह थाना क्षेत्र से हुई है।
9. जेएनएसी छठ को लेकर तैयारियां शुरु की
जमशेदपुर।
जमशेदपुर अधिसुचित क्षेत्र समिति छठ को लेकर तैयारी शुरु कर दी। इस बार जे एन ए सी जितने भी छठ घाट है उसे आदर्श छठ घाट बनाएगा। इसके अलावे इसके अलावे मॉडल छठ घाटों में कालीन बिछाय़ेगी।
10. पारडीह-बालीगुमा फ्लाइओवर की डीपीआर तैयार, टेंडर जल्द
जमशेदपुर।
एन-एच -33 स्थित पारडीह –कालीमंदिर से बालीगुमा तक फ्लाइ ओवर प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है। जल्द ही इसको लेकर जल्द टैडर निकाला जाएगा। उक्त जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के आप्त सचिव वैभव डांगे ने दी । वे सांसद कार्यालय बिष्टुपुर में सांसद विद्युत वरण महतो से मुलाकात करने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी के आप्त सचिव वैभव डांगे आए थे । इस अवसर पर सांसद श्री महतो ने सांसद कार्यालय में उनका अभिवादन किया। साथ ही साथ अपने संसदीय क्षेत्र से जुड़े कुछ मामले के संबंध में उनका ध्यान भी आकृष्ट किया