1. एस एस पी आवास में निकला अजगर, मची अफरा -तफरी
जमशेदपुर । एसएसपी प्रभात कुमार के सर्किट हाउस एरिया स्थित आवास से बुधवार की सुबह सटे बॉडीगार्ड रूम के आलमीरा के नीचे अजगर सांप देखा गया। जिस कारण कुछ देर के लिए वहां पर अफऱा-तफरी का माहौल हो गया। अजगर आवास से में छुपा हुआ था। इसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और टीम के प्रमुख राहुल सिंह ने कुशलता से अलमारी के नीचे छिपे अजगर का रेस्क्यू किया। बाद में उसे जंगल में छोड़ दिया गया।
2. NIT जमशेदपुर में रिसर्च: आईआईटी दिल्ली से आए प्रोफेसर तालुकदार ने किया प्रोत्साहन
जमशेदपुर। एनआईटी जमशेदपुर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग ने आज श्री मयंक श्रीवास्तव को पीएचडी से सम्मानित किया, जिन्होंने नए बायोमेडिकल और इलेक्ट्रॉनिक कूलिंग, ग्रीन बिल्डिंग, अंतरिक्ष अनुप्रयोग के विकास में अनुप्रयोगों के साथ “थर्मल एनर्जी स्टोरेज” पर शोध किया था।
3. 7 नवबंर को मुख्यमंत्री आऐगे जमशेदपुर
जमशेदपुर। आगामी 7 नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पूर्वी सिंहभूम जिला में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में शामिल होने के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला उपायुक्त विजया जाधव ने जिले के पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर धालभूम एवं घाटशिला अनुमंडल में स्थल चयन को लेकर चर्चा की गई । साथ ही विभागवार परिसंपत्ति वितरण की समीक्षा की गई ।
4. सभी छठ घाटों पर होगा 2-2 चेंजिग रुम
जमशेदपुऱ।आस्था का महापर्व छठ की तैयारियों लेकर धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी, संदीप कुमार मीणा बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दि । जुस्को जमशेदपुर अक्षेस, मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगरपालिका के पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि स्वर्णरेखा घाट, नया घाट, बड़ौदा घाट एवं अन्य घाटों पर अपने -अपने स्तर से 2-2 चेंजिंग रूम बनायें। इसके अलावे छठ घाटों का निरीक्षण कर सड़क की मरम्मति, साफ सफाई के बाद ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव एवं स्थानीय संस्थानों की मदद से लाईट, चिकित्सा शिविर, एम्बुलेन्स एवं मोबाईल एम्बुलेन्स की व्यवस्था रहेगी., सभी घाट पर दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्त की जाएगी ।
5. जिला परिवहन पदाधिकारी ने घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र में चलाया जांच अभियान, 10 वाहन जप्त
जमशेदपुर।
पुर्वी सिहभूम जिला के घाटशिला अनुंमडल अंतर्गत गालूडीह थाना क्षेत्र में जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन द्वारा देर शाम वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया । इस दौरान एमवी एक्ट का उल्लंघन, परमिट, टैक्स व फिटनेस फेल तथा ओवर लोड पाये जाने पर 10 वाहनों को जप्त करने की कार्रवाई की गई।
6. रंजित सरदार हत्याकांड में एक और गिरफ्तार
जमशेदपुर । टेल्को थाना अंतर्गत सबुज कल्याण संघ के बाहर जेल से बाहर आए अपराधी रंजित सिंह उर्फ रंजीत सरदार की गोली मार कर हत्या के मामले में एक और शुटर सबरजीत सिंह उर्फ छब्बों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं इस मामले में पुलिस ने राहुल गुप्ता उर्फ शोले, अनिल और ऋषि कुमार को पहले पकड चुकी हैं।.
7. शारदामणि स्कूल की छात्रा आत्महत्या का प्रयास के बाद जिला प्रशासन सर्तक, सभी स्कूल के साथ की बैठक
जमशेदपुर। जमशेदपुर मे पिछले दिनों शारदामणि स्कुल की छात्रा के साथ हुए घटना के बाद जिला प्रशासन सर्तक हो गया है। वही उपायुक्त के निर्देश के बाद ए.डी.एम के नेतृत्व मे तमाम स्कुल के प्रचार्यों के साथ शिक्षा विभाग ने बैठक की। बैठक स्कूल के सभी प्राचार्यों को छात्रों के साथ बेहतर व्यवहार बनाने का निर्देश दिया।
8. गोलमुरी में घर में घुसकर महिला के साथ पड़ोसियों ने की मारपीट
जमशेदपुर
गोलमुरी थानान्तर्गत डेवलपमेंट एरिया लोहार लाईन की रहने वाली कुंती देवी ने रोहित शर्मा एवं दीपक शर्मा पर घर में घुसकर मारपीट करने तथा सोने की चेन छिन लेने का आरोप लगाया है. घटना बीते 14 अक्टूबर की रात की है. इस संबंध में एख मामला महिला ने थाना में दर्ज कराया है. आरोपी लोहार लाईन, होल्डिंग नंबर दो के रहने वाले हैं. मिली जानकारी के अनुसार दोनों के बीच पूर्व से विवाद चल रहा है. उसी विवाद में आरोपियों ने महिला के घर में घुसकर मारपीट की. मारपीट में महिला का हाथ टूट गया है. गोलमुरी पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरु कर दिया है.
9 .आदित्यपुर रेल लाइन पर टहलने में 14 पर जुर्माना
जमशेदपुर ।
आदित्यपुर स्टेशन की लाइन पर टहल रहे 14 लोगों को मंगलवार सुबह आरपीएफ जवानों ने रेलवे एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया, जो टाटानगर के रेलवे अदालत से जुर्माना देकर छूटे हैं. इसके अलावा टाटानगर के आरपीएफ जवानों ने स्टेशन से चार अवैध हॉकर को पकड़ा था. वहीं, अनाधिकार प्रवेश के आरोप में तीन लोगों को पकड़कर जुर्माना वसूला गया है.
10. आजादनगर में पति पत्नी पर बम से हमला, जांच में जुटी पुलिस
जमशेदपुर
आजादनगर थाना क्षेत्र के वारिस कॉलोनी के रहने वाले मोहम्मद अब्दुल और उनकी पत्नी नजमुन्निशां पर आजाद नगर में बम से हमला हुआ है. घटना मंगलवार की रात की है. मोहम्मद अब्दुल ने घटना की सूचना फौरन आजाद नगर थाना प्रभारी को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया.